- राज्य में कानून-व्यवस्था बिगाडकर अराजक की स्थिति बनानेवाले धर्मांधों पर कार्यवाही कीजिए !
- हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से गडहिंग्लज, बेलगांव और खानापुर में प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुति
कोल्हापुर : हिन्दुत्व की तुलना आतंकवाद के साथ करनेवाले कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शिद की ‘सनराइज ओवर अयोध्या ः नेशनहूड इन अवर टाइम्स’ पुस्तक पर प्रतिबंध लगाया जाए, साथ ही राज्य की कानून-व्यवस्था को बिगाडनेवाले धर्मांधों पर कार्यवाही की जाए और उन्हें उकसानेवाली रजा अकादमी पर प्रतिबंध लगाया जाए; इस मांग को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से गडहिंग्लज के प्रांताधिकारी कार्यालय में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । वरिष्ठ लिपिक शिवाजी भोसले ने इस ज्ञापन का स्वीकार किया । इस अवसर पर श्री. जनार्दन देसाई, श्री. संजीव चव्हाण, श्री. वामन बिलावर और श्रीमती सुधा बिलावर उपस्थित थीं ।
कर्नाटक में बेलगांव और खानापुर में ज्ञापन प्रस्तुति
१. बेलगांव (कर्नाटक) में जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारी एस्.एम्. पारगी को उक्त मांग का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर धर्मप्रेमी श्री. सदानंद मासेकर, कर्तव्य महिला मंडळ की श्रीमत अक्काताई सुतार एवं श्रीमती मीलन पवार और हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सुधीर हेरेकरसहित अन्य धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।
२. खानापुर की तहसीदार रेश्मा तालीकोटी ने ज्ञापन का स्वीकार किया । इस अवसर पर धर्मप्रेमी श्री. सुशांत वारगावडे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संभाजी चव्हाण, श्री. हणमंत होनगेकर, साथ ही सनातन संस्था के साधक उपस्थित थे ।
कोल्हापुर जनपद के विविध स्थानों पर ज्ञापन प्रस्तुति
कोल्हापुर : हिन्दुत्व की तुलना आतंकवाद से करनेवाले कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शिद द्वारा लिखी ‘सनराइज ओवर अयोध्या : नेशनहूड इन अवर टाइम्स’ पुस्तक पर प्रतिबंध लगाया जाए, साथ ही राज्य की कानून-व्यवस्था को बिगाडकर अराजक की स्थिति बनानेवाले धर्मांधों पर कार्यवाही की जाए, साथ ही उन्हें उकसानेवाले रजा अकादमी पर प्रतिबंध लगाया जाए इन मांगों को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कोल्हापुर जनपद में विविध स्थानों पर प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए ।
१. कोल्हापुर के जिलाधिकारी कार्यालय में तहसीलदार संतोष कणसे ने ज्ञापन का स्वीकार किया । इस अवसर पर शिवसेना के जिला उपप्रमुख श्री. संभाजीराव भोकरे, करवीर तहसीलप्रमुख श्री. राजू यादव, शिरोली की तंटामुक्त समिति के अध्यक्ष श्री. सतीश पाटिल, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के जिलाध्यक्ष श्री. सुरेश यादव एवं श्री. राहुल नागटिळक, युवासेना के करवीर तहसीलप्रमुख श्री. संतोष चौगुले, शिवसेना के तहसील उपप्रमुख श्री. अशोक पाटिल, शिवसैनिक श्री. दत्तात्रय विभुते, हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. उत्तम पाटिल एवं श्री. अर्जुन चौगुले तथा हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री शिवानंद स्वामी, विपुल भोपळे, दीपक कातवरे और बाबासाहेब भोपळे उपस्थित थे ।
२. कागल की तहसीलदार शिल्पा ठोकडे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. विजय आरेकर, श्री. सुशांत शिंदे एवं श्री. विजय शेटे; शिवसेना का कागल तहसील उपप्रमुख श्री. प्रभाकर थोरत, बजरंग दल के श्री. विनायक आवळे, भारतीय किसान संघ के श्री. दिलीप पाटिल, गोसेवा समिति के श्री. राजेंद्र भोजे, भाजपा के श्री. एकनाथ पटिल, रणदेवीवाडी के ग्रामपंचायत सदस्य श्री. प्रदीप खोत, रणदेवीवाडी के सामाजिक कार्यकर्ता श्री. मच्छिंद्र संकपाळ, पिंपळगाव की गोसेवा समिति के श्री. बाबासो कुटे, उद्यमी श्री. प्रमोद आरेकर, धर्मप्रेमी श्री. अजय लोहार, श्री. रामचंद्र पाटिल, श्री. विपुल महंतो और हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संतोष सणगर उपस्थित थे । इसके साथ ही समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ कागल तहसील की ओर से त्रिपुरा की घटना के नाम पर महाराष्ट्र में दंगा फैलानेवालों की जांच की जाए, इस मांग को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।
३. हुपरी में वरिष्ठ लिपिक अश्विनी अडसुळे ने ज्ञापन का स्वीकार किया । इस अवसर पर धर्मप्रेमी श्री. नितीन काकडे, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. निखिल कांबळे, श्री. प्रमोद कुडाळकर एवं श्री. विजय मेथे; हुपरी की श्री सद्गुरु बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था के श्री. रवींद्र गायकवाड; धर्मप्रेमी सर्वश्री प्रमोद देसाई, गणेश घोरपडे, सागर चव्हाण, अमित काकडे, अर्जुन घोरपडे; शिवसेना के शहर उपप्रमुख श्री. भरत मेथे और हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संतोष सणगर उपस्थित थे ।
४. आजरा में नायब तहसीलदार संजय कांबळे ने ज्ञापन का स्वीकार किया । इस अवसर पर हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. संजय पाटिल, सनातन प्रभात की पाठिका कु. शीतल पाटिल और हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. आनंदराव साठे, श्री. शंकर पटेकर एवं प्रवीण पाटिल उपस्थित थे ।
५. शाहूवाडक्ष के नायब तहसीलदार रवींद्र मोरे ने ज्ञापन का स्वीकार किया । इस अवसर पर श्री. चं द्रकांत मापसेकर, वैद्य संजय गांधी एवं श्री. सुधाकर मिरजकर उपस्थित थे ।
६. पन्हाळा, राधानगरी, चंदगढ, शिरोळ, भुदरगड और गगनबावडा तहसीलों के प्रशासन को ऑनलाइन पद्धति से ज्ञापन भेजे गए ।
सांगली – १५ नवंबर को उक्त मांगों के लेकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।
हिन्दू और हिन्दुत्व एक ही है; मुसलमानप्रेमी कांग्रेस दोनों के ही विरोध में ! – हिन्दू जनजागृति समिति
सोलापुर एवं धाराशिव जनपदों में ज्ञापन प्रस्तुति
१. १६ नवंबर को सोलापुर जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।
२. हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से धाराशिव जनपद के उपजिलाधिकारी शिवकुमार स्वामी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर सर्वश्री भगवान श्रीनामे, संतोष पिंपळे, विश्व लांडगे आदि उपस्थित थे ।
३. तुळजापुर (जनपद धाराशिव) के तहसीलदार सौदागर तांदळे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर सर्वश्री उमेश कदम, अमित कदम, दीपक पलंगे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।