Menu Close

कोलार (कर्नाटक) : दत्तमालाधारी श्रद्धालुओं की बस पर किए गए आक्रमण के विरोध में हिन्‍दू संगठनों द्वारा रखा गया बंद सफल !

सतर्कता के चलते श्रीराम सेना के अध्‍यक्ष प्रमोद मुतालिक और पदाधिकारियों को गिरफ्‍तार कर छोडा गया

कोलार (कर्नाटक) : कुछ दिन पूर्व यहां चिक्‍कमंगलुरू के दत्तपीठ की ओर जा रही दत्तमालाधारी श्रद्धालुओं की बस पर धर्मांधों द्वारा किए गए आक्रमण के विरोध में कोलार में पुकारे गए बंद का अच्‍छा प्रत्‍युत्तर प्राप्‍त हुआ । यहां के दुकानदारों ने स्‍वयंस्‍फूर्ति से अपनी दुकानें बंद कर इस बंद में भाग लिया । श्रद्धालुओं पर प्राणघातक आक्रमकण करनेवाले धर्मांधों को गिरफ्‍तार करने की मांग को लेकर कोलार के जिलाधिकारी सेल्‍वीमणि एवं पुलिस अधीक्षक डी.के. किशोर बाबू को ज्ञापन प्रस्‍तुत किए गए । इस अवसर पर श्रीराम सेना के प्रधान कार्यदर्शी श्री. अरुण प्रकाश, मंडल अध्‍यक्ष श्री. रमेश राज, कार्यकर्ता सुप्रीत, हिन्‍दू जागरण वेदिका के श्री. किशोर राममूर्ति, बजरंग दल के श्री. बाबू, श्री. बालाजी; ॐ शक्‍ति के श्री. चळपति इत्‍यादि ने आंदोलन का नेतृत्‍व किया । बंद की पृष्‍ठभूमि पर पुलिस अधीक्षक डी.के. किशोर बाबू के नेतृत्‍व में बडी संख्‍या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी । इस समय कोलार के जिलाधिकारी भी उपस्‍थित थे । आंदोलनकारियों ने नारेबाजी करते हुए फेरी निकाली । श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक के वहां आने की संभावना का समाचार मिलते ही जिलाधिकारी ने उन पर कोलार में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया था, तब भी श्री. मुतालिक द्वारा कोलार में प्रवेश करने का प्रयास करते ही उन्‍हें प्रतिबंधात्‍मक गिरफ्‍तार किया गया ।

बंद के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी को प्रस्‍तुत ज्ञापन में निम्‍न प्रमुख मांगे की गईं –

१. कोलार शहर के क्‍लॉक टॉवर में मटके का व्‍यवसाय बडी मात्रा में चल रहा है, उसे तुरंत रोका जाए और उसमें संलिप्‍त अपराधियों पर कानूनी कार्यवाही की जाए ।

२. यहां के इदगाह प्रांगण के पास से हिन्‍दू नागरिकों को आन-जाना कष्‍टप्रद होने से वहां पुलिस चौकी बनाई जाए । इदगाह मैदान और रेल स्‍थानक के पास के होटल, चाय की दुकानों और अवैध कृत्‍य करनेवाली दुकानें रात २-३ बजेतक खुली रहती हैं । उन पर कानूनी कार्यवाही की जाए ।

३. शहर में गोमांस की बिक्री करनेवाले अवैध दुकानों को तत्‍परता से बंद किए जाएं ।

४. कोलार शहर में विज्ञाअनुज्ञप्‍ति ऑटो चलाएं जाते हैं । ऐसे वाहनों को तुरंत ढूंढ निकाल कर संबंधित लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जाए ।

५. कोलार शहर में मस्‍जिदों पर विनाअनुमति भोंपू लगाए गए हैं । सर्वोच्‍च न्‍यायालय के आदेश के अनुसार उन्‍हें तुरंत हटाया जाए ।

६. कोलार शहर में स्‍थित टॉवर बस स्‍थानक पर आनेवाली महिला यात्रियों के साथ अभद्र व्‍यवहार किया जाता है । ऐसे लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जाए । (ऐसी मांगें करनी ही क्‍यों पडती हैं ? पुलिस और प्रशासन को यह सब दिखाई नहीं देता अथवा वे अंधे और बहरे हैं ? भाजपाशासित राज्‍य में हिन्‍दुओं को ऐसे ज्ञापन देने ही नहीं पडने चाहिएं, ऐसा ही हिन्‍दुओं को लगता है ! – संपादक दैनिक सनातन प्रभात)

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *