Menu Close

हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के विरोध के पश्चात बेंगलूरु पुलिस ने मुनव्वर फारुकी का शो रद्द करने का दिया आदेश

बेंगलुरु (कर्नाटक) : बेंगलुरु के एक सभागार में आज स्टैंडअप कॉमेडियन कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का एक शो आयोजित किया गया है। बेंगलुरु के अशोक नगर में गुड शेफर्ड ऑडिटोरियम को लिखे एक पत्र में, पुलिस ने कानून और व्यवस्था का हवाला देते हुए आयोजकों से शो रद्द करने के लिए कहा है।

इस साल की शुरुआत में अपने एक कॉमेडी शो के दौरान “हिंदू देवी-देवताओं का कथित अपमान करने” के आरोप में फारूकी को एक महीने जेल में बितानी पड़ी थी।  इसी का हवाला देते हुए पत्र में, बेंगलुरु पुलिस ने फारूकी को एक “विवादास्पद व्यक्ति” बताया हैं और उनके शो “डोंगरी टू नोव्हेयर” का उल्लेख किया है।

बेंगलुरु के अशोक नगर पुलिस ने पत्र में लिखा है, “यह पता चला है कि मुनव्वर फारुकी एक विवादास्पद व्यक्ति हैं। अन्य धर्मों के देवताओं पर उनके बयान की वजह से कई राज्यों ने उनके कॉमेडी शो पर प्रतिबंध लगा दिया है। पता चला है कि उनके खिलाफ मध्य प्रदेश में एक मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह के मामले उनके खिलाफ अन्य राज्यों में भी दर्ज हैं।”

पुलिस ने कहा, “विश्वसनीय जानकारी है कि कई संगठन इस स्टैंड-अप कॉमेडी शो का विरोध कर रहे हैं।।। यह अराजकता पैदा कर सकता है और सार्वजनिक शांति और सद्भाव को बिगाड़ सकता है, जिससे कानून और व्यवस्था की समस्या हो सकती है। यह सुझाव दिया जाता है कि गुड शेफर्ड ऑडिटोरियम में आप मुनव्वर फारूकी के शो को रद्द कर दें।”

बेंगलुरु में हिन्दू जनजागृति समिति के मोहन गौड़ा ने कहा कि वे शो को आयोजित नहीं होने देंगे। गौड़ा ने कहा, “हमने पुलिस आयुक्त के पास शिकायत प्रविष्ट कराई है और शो को रद्द करने की मांग की है। मुनव्वर फारूकी ने इंदौर और अन्य जगहों पर अपने शो में हिंदुओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है और भावनाओं को आहत किया है।” उन्होंने शो कैंसिल नहीं होने पर विरोध-प्रदर्शन करने की बात कही है।

संदर्भ : NDTV इंडिया 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *