व्यापारियों, व्यावसायियों, हिन्दुत्वनिष्ठों और अन्य मान्यवरों का अभियान में उत्स्फूर्त और क्रियाशील सहभाग
सातारा : हलाल उत्पादों से लाभ अर्जित कर इन पैसों को इस्लामिक बैंक के द्वारा उत्पादों की वृद्धि के लिए उपयोग में लाया जा रहा है, साथ ही हलाल प्रमाणपत्र के द्वारा हलाल उत्पाद बनानेवालों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना और वैश्विक बाजार पर नियंत्रण स्थापित करने का प्रयास करना एक बडा वैश्विक षड्यंत्र है । इस हलाल प्रमाणपत्र के विषय में हिन्दू जनजागृति समिति के पश्चिम महाराष्ट्र, कोंकण एवं गुजरात राज्य समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने सातारा जनपद में जनसंपर्क अभियान चलाकर जनजागरण किया । इस अभियान में व्यापारी, व्यावसायी, उद्यमी, हिन्दुत्वनिष्ठ और हिन्दू धर्मप्रेमी आदि समाज के सभी घटकों ने भाग लिया । कई लोगों ने इस अभियान में सम्मिलित होने की सिद्धता दर्शाई । इस अभियान के विषय में आगे जानकारी दे रहे हैं –
वाई
१. यहां के व्यापारी श्री. ढाकणे के आवास पर बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में वाई के प्रतिष्ठित व्यापारी उपस्थित थे । इस बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने हलाल प्रमाणपत्र प्राप्त उत्पादों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया ।
२. यहां के भगवा कट्टा सभागार में आयोजित बैठक में वाई, पाचवड, भुईंज के व्यापारी, आधुनिक वैद्य और धर्मप्रेमी हिन्दू उपस्थित थे । इस बैठक में उपस्थित धर्मप्रेमियों ने समाज में जाकर हलाल उत्पादों के प्रति जागृति लाना और व्यापारियों को हलाल उत्पादों का बहिष्कार करने का अनुरोध करने की बात कही । साथ ही इस विषय में विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों को भी ज्ञापन प्रस्तुत करने के लिए सूचित करने का आश्वासन भी दिया । इस बैठक का आयोजन करने में श्री. अतुल जाधवराव ने विशेष परिश्रम उठाए ।
रहिमतपुर
यहां के मुक्ताई मंगल कार्यालय में संपन्न बैठक में गांव के ३७ से अधिक दुकानदार, व्यापारी, हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के पदाधिकारी और युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे । इन सभी ने विषय समझ लेकर ज्ञापन प्रस्तुत करने की सिद्धता दर्शाई, साथ ही गांव-गांव बैठकों का आयोजन करने की भी बात कही ।
जांब
यहां के श्री. अनिकेत शिंदे के आवास पर संपन्न बैठक में परिसर के किकली, पिंपोडे बुद्रुक, राऊतबाडी, कालंगबाडी, सर्कलबाडी, पळशी आदि गांवों से आए धर्मप्रेमी हिन्दू उपस्थित थे । इस बैठक में उपस्थित धर्मप्रेमियों ने ज्ञापन प्रस्तुत करना, परिसर के गांवों में बैठकों का आयोजन करना, हलाल उत्पादनों की बिक्री रोकने हेतु व्यापारियों का उद़्बोधन करना आदि गतिविधियां चलाने का संकल्प लिया ।
पाचवड
यहां के सह्याद्री मल्टिपर्पज हॉल में व्यापारी और हिन्दू धर्मप्रेमियों की बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में पाचवड एवं भुईंज के व्यापारी और हिन्दू धर्मप्रेमी उपस्थित थे । इस बैठक में श्री. महेश (नाना) गायकवाड ने व्यापारियों को एकत्रित कर ज्ञापन प्रस्तुत करने की बात कही ।
सातारा शहर
१. यहां के हिन्दू महासभा के कार्यकारिणी सदस्य श्री. उमेश गांधी के आवास पर बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में हिन्दू महासभा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और धर्मप्रेमियों ने भाग लिया । हिन्दू महासभा के सातारा जिलाप्रमुख श्री. धनराज जगताप ने हलाल प्रमाणपत्र के विरोध में ज्ञापन प्रस्तुत करने की सिद्धता दर्शाई ।
२. श्री नटराज मंदिर के सभागार में संपन्न बैठक में धर्मप्रेमी, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के कार्यकर्ता और श्री योग वेदांत समिति के साधक उपस्थित थे । बैठक में सहभागी श्री. घाडगे ने ज्ञापन प्रस्तुत करना और बैठक आयोजित करने के लिए प्रयास करने की बात कही । साथ ही श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत करने की भी बात कही । श्री योग वेदांत सेवा समिति ने सेवा के रूप में बैठक के लिए ध्वनियंत्र उपलब्ध कराया ।
३. कूपर कालोनी में रहनेवाले आधुनिक वैद्य सचिन साळुंघे से संपर्क किया गया । साळुंखे सातारा जिला व्यापार संगठन के अध्यक्ष हैं । इस समय उन्होंने ‘हलाल प्रमाणपत्र’ के विरोध में व्यापारियों का उद्बोधन कर ज्ञापन प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया ।