दिल्ली : दिल्ली में द्वारका क्षेत्र के मटियाला गाव में एक गोदाम को प्रार्थना स्थल में निर्माण किया गया। वहा पर इसाई मिशिनरीज द्वारा चंगाई सभा के माध्यम से बिमारी ठीक करने का दावा करके निरंतर हिन्दुओ को फंसाकार धर्मान्तरित किया जाता था।
मटियाला (दिल्ली): हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के विरोध के पश्चात हिन्दुओं को धर्मांतरित करनेवाले प्रार्थना स्थल बने गोदाम को किया बंद!
?@VHPDigital,@BajrangdalOrg और @HinduJagrutiOrg कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण मार्ग से विरोध प्रदर्शन कर हनुमान चालीसा का पठन किया।#StopConversion pic.twitter.com/Jl6qvjKvrz
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) November 29, 2021
दिल्ली के एक गोदाम में चल रहे अवैध चर्च के माध्यम से हिन्दुओ का धर्मान्तरण रोकने का कार्य @BajrangdalOrg और @VHPDigital के कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया गया @BBatra11 जी ने दी जानकारी, हर माह 3 लाख का किराया मिशिरानरीज दे रहे थे, इन्हें पैसा कहा से आता है इसकी जांच होनी चाहिए pic.twitter.com/FbTvO3Nu2u
— Narendra is Hindu ? ? (@narendrasurve2) November 29, 2021
यह बात जब स्थानीय निवासियों को पता चली तब स्थानीय निवासियों के साथ विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार सुबह १० बजे शांतिपूर्ण मार्ग से गोदाम में बने हुए प्रार्थना स्थल के सामने विरोध प्रदर्शन किया और हनुमान चालीसा का पठन किया । इस आन्दोलन में बड़ी मात्रा में हिन्दू युवा और माता भगिनी उपस्थीत थी | हिन्दुओ ने नारे लगाए तब प्रार्थना स्थल के अन्दर से बहुत सारे हिन्दू बंधू और माता वहसे बाहर आए।
विरोध प्रदर्शन का यह प्रभाव रहा की इस गोदाम के मालिक ने प्रार्थना स्थल को प्रती माह 3 लाख रुपये किराये से यह गोदाम दिया था, वह उन्होंने तुरंत रद्द किया और इसाई मिशिनरीज को उनके पैसे वापस दे दिए और गोदाम खाली करने हेतु बता दिया। आन्दोलन के समय बड़ी मात्रा में पुलीस भी उपस्थीत थी।
आन्दोलन में श्री भारत बत्रा (दिल्ली प्रांत संयोजक, बजरंग दल), श्री योगेश खुराना (सह मंत्री विश्व हिन्दू परिषद्), श्री राजेन्द्र शर्मा (गोरक्षा प्रमुख, बजरंग दल), श्री अविनाश गौड (धर्मप्रसार, बजरंग दल), श्री राजवीर जी (पश्चिमी विभाग अध्यक्ष, बजरंग दल) और श्री राजकुमार भारद्वाज (बजरंग दल संयोजक) उपस्थीत थे। हिन्दू जनजागृति समिति की और से श्री नरेंद्र सुर्वे भी इस आन्दोलन में उपस्थीत थे।