समिति द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत किए जाने के उपरांत उत्तर प्रदेश के विधि एवं न्याय मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से कार्यवाही करने के लिए पत्र भेजा
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) : हिन्दू जनजागृति समिति के बिहार एवं उत्तर प्रदेश राज्य समन्वयक श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी ने उत्तर प्रदेश के विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक को अवैधरूप से हलाल प्रमाणपत्र लेने के लिए अनिवार्य करने के किए जा रहे प्रयास से अवगत कराया था और इसे रोकने की मांग करनेवाला ज्ञापन भी श्री. कुलकर्णी ने मंत्री ब्रजेश पाठक को प्रस्तुत किया था । इस पर मंत्री पाठक ने इस प्रकार प्रमाणपत्र देनेवाली इन संस्थाओं पर उचित कार्यवाही करने हेतु स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र भेजा है ।
इसमें ब्रजेश पाठक ने लिखा है, ‘‘आज के समय में मांस, तेल, मसालों, मिठाईयों, अनाज आदि खाद्यपदार्थों के संबंध में भारत सरकार की बिना किसी अनुमति से कुछ संस्थाएं अवैधरूप से निजी प्रतिष्ठानों को ‘हलाल प्रमाणपत्र’ दे रहे हैं । भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन ‘खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण’ की ओर से खाद्यपदार्थों की गुणवत्ता के संदर्भ में प्रमाणपत्र दिया जाता है । इस कानून का पालन करते हुए श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन का सहानुभूतिपूर्वक विचार कर नियम के अनुसार उचित कार्यवाही की जाए ।’’