देवगढ (जनपद रत्नागिरी, महाराष्ट्र) के व्यापारियों और विविध संगठनों की केंद्र शासन से मांग
देवगड : यहां के विविध संगठनों से केंद्र शासन को ज्ञापन प्रस्तुत कर यह मांग की है कि आजकल भारत में धर्मांधों द्वारा प्रत्येक वस्तु और पदार्थ की इस्लाम के अनुसार वैध अर्थात हलाल प्रमाणित (सर्टिफाइड) होने की मांग की जा रही है । अब यह मांग केवल मांसतक सीमित नहीं है, अपितु अब यह मांग अनाज, फलों, सौंदर्यप्रसाधनों, औषधियों आदि उत्पादों के लिए भी की जा रही है । इस हलाल अर्थव्यवस्था के कारण अल्पसंख्य धर्मांधों की बहुसंख्यकों पर एक प्रकार से तानाशाही ही चल रही है । इसलिए इस धर्मनिरपेक्ष भारत में धर्म पर आधारित चल रही हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था तत्काल बंद की जानी चाहिए ।
यहां के विविध संगठनों की ओर से देश के गृहमंत्री, वाणिज्यमंत्री और वाणिज्य सचिव को देवगढ के तहसीलदर मारुति नाना कांबळे के माध्यम से प्रस्तुत किया गया ।यह हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था हिन्दुओं के व्यापार में और देश की अर्थव्यवस्था में हस्तक्षेप कर समानांतर अर्थव्यवस्था खडी करने का वैश्विक षड्यंत्र है । इस हलाल प्रमाणपत्र के विषय में हिन्दू जनजागृति समिति के गुजरात, पश्चिम महाराष्ट्र एवं कोंकण विभाग समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने देवगढ में उद्यमियों, व्यापारियों, हिन्दुत्वनिष्ठों, धर्मप्रेमियों, हितचिंतकों और पत्रकारों में हलाल प्रमाणपत्र के विषय में जागृति की थी । उसके उपरांत देवगढ तहसील मोटर चालक-मालिक संगठने का कोषाध्यक्ष श्री. सुधीर मांजरेकर, देवगढ तहसील भंडारी समुदाय मंडल के सचिव श्री. सुनील रघुनाथ बिरजे, जामसंडे व्यापारी संगठन के अध्यक्ष श्री. राजेंद्र पाटिल, भाजपा के तहसील अध्यक्ष श्री. संतोष किंजवडेकर, जामसंडे के पूर्व ग्रामपंचायत सदस्य श्री. माधव कुलकर्णी, तळेबजार के धर्मप्रेमी श्री. सत्यवान परब, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. आनंद मोंडकर, श्री. अशोक करंगुटकर एवं श्री. भास्कर खाडिलकर ने एकत्रित होकर २६ नवंबर को देवगढ के तहसीलदार मारुति नाना कांबळे को हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था तत्काल बंद करने की मांग करनेवाला ज्ञापन प्रस्तुत किया । (हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था के संकट को पहचानकर क्रियाशील बने देवगढ के विविध संगठनों और राष्ट्रप्रेमी नागरिकों का अभिनंदन ! अन्यों को भी इससे बोध लेकर हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था बंद करने हेतु अपने-अपने स्तर पर क्रियाशील होना चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
‘हलाल प्रमाणपत्र’ के विषय में जानकारी मिलने के उपरांत व्यक्त की गई प्रतिक्रियाएं
१. श्री. सुधीर मांजरेकर, कोषाध्यक्ष, देवगढ तहसील मोटर चालक-मालिक संगठन : यह षड्यंत्र शीघ्रातिशीघ्र रुकना चाहिए, यह हमारी आंतरिक तडप है । इस विषय में कार्य करने में मैं सदैव तैयार हूं ।
२. श्री. सत्यवान परब, धर्मप्रेमी, तळेबजार : अब हिन्दुओं को जागृत रहना अत्यंत आवश्यक है; क्योंकि हलाल की अर्थव्यवस्था भविष्य में हमारे विनाश का कारण सिद्ध होनेवाली है । हमें इस संकट में पैसों को नीचले स्तर पर और धर्म को अग्रस्थान पर रखकर एकत्रित होना समय की मांग है । इस धर्मकार्य में सम्मिलित होने का अवसर मिलने के लिए मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं ।