हिन्दू जनजागृति समिति की रत्नागिरी के जिलाधिकारी से ज्ञापन प्रस्तुत कर मांग !
रत्नागिरी : ‘स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं उसे प्राप्त कर ही रहूंगा’, यह सिंहगर्जना कर भारतीयों में स्वराज्यप्राप्ति की चेतना जागृत करनेवाले लोकमान्य बालगंगाधर तिलकजी का आदर्श सरकार को युवकों के सामने रखना चाहिए । उसके लिए उनकी स्मृतियों का जनत और संवर्धन करना चाहिए; परंतु दुर्भाग्य की बात यह है कि आज के समय में महाराष्ट्र सरकार के पुरातत्त्व विभाग के अधीन लोकमान्य तिलकजी के रत्नागिरी स्थित जन्मस्थान की दुःस्थिति हुई है । इस अमूल्य धरोहर का ऐतिहासिक महत्त्व ध्यान में लेकर सरकार लोकमान्य तिलकजी के जन्मघर का तुरंत नवीनीकरण करें, यह मांग हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से रत्नागिरी के जिलाधिकारी डॉ. बी.एन्. पाटिल के की गई ।
२५ नवंबर को समिति के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी डॉ. बी.एन्. पाटिल से भेंट कर उन्हें इस विषय में विस्तृत ज्ञापन प्रस्तुत किया । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संजय जोशीसहित श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. देवेंद्र झापडेकर, तिलकप्रेमी श्री. शरश्चंद्र रानडे, श्री शिवचरित्र कथाकार श्री. बारस्कर और सनातन संस्था के श्री. रमण पाध्ये उपस्थित थे ।