काँग्रेस के राज्य मे मंदिर के पुजारी असुरक्षित !
किसी भी पार्टी की सरकार हो, वह पुजारी, साधु, संतों की रक्षा करने में हमेशा ही असफल रही, ऐसा दिखाई देता है । यह स्थिति हिन्दू राष्ट्र को अपरिहार्य करती है ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
जालोर (राजस्थान) – जालोर जिले के धुंबडिया गांव में श्री हनुमान मंदिर के ७० वर्षीय पुजारी नैनदास वैष्णव की अज्ञात लोगों ने चाकू से वारकर हत्या कर दी । आक्रमणकारियों द्वारा उनके ऊपर वार करते समय उनके चिल्लाने पर पडोस के लोग दौडकर आए । तब आक्रमणकारी भाग गए । लोगों ने वैष्णव को अस्पताल में भरती किया; जहां उनकी मृत्यु हो गई । पुलिस हत्या करने वालों को ढूंढ रही है । यह हत्या चोरी के उद्देश्य से की गई है ,ऐसा कहा जा रहा है । नैनदास वैष्णव पिछले ३० वर्षों से यहां के हनुमान मंदिर में सेवारत थे और वहीं पडोस में ही झोपडी बनाकर रह रहे थे ।
Rajasthan: A 70-year-old priest was beaten to death inside his hut near a temple by suspected thieves in Jalore on Monday night
"Postmortem was conducted & the body handed over to his family. Police teams have been formed to nab the accused," DSP (Bhinmal) Shankar Lal said y'day pic.twitter.com/gCaPdMfiKY
— ANI (@ANI) December 1, 2021
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और घायल पुजारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था। इलाज के दौरान मंगलवार (30 नवंबर 2021) की सुबह पुजारी की मौत हो गई। मृतक पुजारी बीते 30 सालों से कुटिया में रह रहे थे। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
स्त्रोत : भास्कर