नगर (महाराष्ट्र) : प्रेमल येशू आपके दुख को आनंद में बदल ही देंगे, इस आशय का विज्ञापन नगर जनपद में एक फलक पर लगाया गया है, साथ ही इस विज्ञापन का छायाचित्र सामाजिक माध्यमों पर सर्वत्र प्रसारित हुआ है । ढोरजळगांव आशीर्वाद सभा २०२१ इस कार्यक्रम के लिए किए गए अवैध विज्ञापन का उद्देश्य जुमलेबाजी कर हिन्दुओं का ईसाई पंथ में धर्मांतरण करना ही है । उक्त विज्ञापन संपूर्णरूप से अवैध होने के कारण उस पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक है । अतः उस पर उचित कार्यवाही की जाए, यह विज्ञापन परभणी अधिवक्ता संगठन की ओर से अतिरिक्त जिलाधिकारी महेश वडदकर को ३० नवंबर को प्रस्तुत किया गया । अधिवक्ता महेश देशपांडे ने इसके लिए प्रधानता ली । यह ज्ञापन परभणी जिलाधिकारी कार्यालय से नगर के जिलाधिकारी कार्यालय को फैक्स किया गया है ।
सुनील गंगावणे और शैला गंगावणे ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है तथा इस विज्ञापन के माध्यम से सर्वसामान्य जनता का सार्वजनिक रूप में आवाहन किया गया है । उसमें समाज से क्या आप बीमार हैं ?, ‘क्या आप दुखी हैं ? और और क्या आप कष्ट और सैतान के बंधन में हैं ?, इस प्रकार से प्रश्न पूछकर इन प्रश्नों के उत्तर उन्हें इस कार्यक्रम में मिलेंगे, ऐसा भी बताया गया है ।
नगर के निवासी उपजिलाधिकारी संदीप निश्चित को समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. अरुण ठाणगे, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री रामेश्वर भुकन, संतोष गवळी और संजय गायकवाड उपस्थित थे ।