सिंधुदुर्ग जनपद में व्यापारियों, उद्यमियों, धर्मप्रेमियों आदि द्वारा व्यक्त किए गए मत
अपने-अपने स्तर पर उद्बोधन करने का धर्मप्रेमियों का निश्चय
सिंधुदुर्ग : हिन्दुओं का व्यापार और अर्थव्यवस्था में हस्तक्षेप कर समानांतर अर्थव्यवस्था खडी करने का हलाल प्रमाणपत्र यह एक वैश्विक षड्यंत्र है । इस हलाल प्रमाणपत्र के विषय में जनपद के कुडाळ, मालवण, देवगढ, कणकवली, वैभववाडी और सावंतवाडी में हिन्दू जनजागृति समिति के गुजरात राज्य, पश्चिम महाराष्ट्र एवं कोंकण विभाग समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने संपर्क अभियान के द्वारा जनजागरण किया । इस अभियान में उद्यमी, व्यापारी, किसान, प्राध्यापक, हिन्दुत्वनिष्ठ, धर्मप्रेमी, हितचिंतक, पत्रकार और सनातन प्रभात के पाठक जैसे समाज के विविध घटक अंतर्भूत थे । विषय सुनने पर सभी ने ही इस विषय की गंभीरता को देखकर इस विषय में जागृति लाने के लिए प्रयास करने की बात कही । इस संपर्क अभियान में श्री. खाडये ने हलाल क्या होता है ?, हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था क्या है ?, उसके भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्या दुष्परिणाम होनेवाले हैं ? आदि सूत्रों के विषय में विस्तृत मार्गदर्शन किया । इस अवसर पर सनातन के संत सद्गुरु सत्यवान कदमजी की वंदनीय उपस्थिति थी ।
श्री. खाडये ने यह प्रश्न उठाते हुए पूछा कि मूल अरबी शब्द हलाल का इस्लाम के अनुसार अर्थ वैध होता है । मूलरूप से मांस के संदर्भ में की जानेवाली हलाल प्रमाणित मांग अब शाकाहारी खाद्यपदार्थोंसहित सौंदर्यप्रसाधन, औषधियां, चिकित्सालय, गृहनिर्माण संस्थाएं जैसे अनेक बातों के संदर्भ में की जा रही है । धर्मनिरपेक्ष (सेक्यूलर) भारत में सरकार के अन्नसुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण अर्थात FSSAI के द्वारा प्रमाणपत्र लिए जाने पर भी इस निजी इस्लामी प्रमाणपत्र लेने की अनिवार्यता क्यों ?
मार्गदर्शन के उपरांत उपस्थित धर्मप्रेमियों द्वारा व्यक्त की गई प्रतिक्रियाएं
१. श्री. संदीप तळवडेकर, स्वर्णकार : हम हमारे संगठन की ओर से तहसीलदार को ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे ।
२. श्री. हृदयनाथ लक्ष्मण गावडे एवं श्रीमती ऋतुजा हृदयनाथ गावडे, प्राथमिक अध्यापक, कुडाळ : इस विषय में अभिभावकों का उद्बोधन करेंगे ।
३. श्रीमती चैत्राली अविनाश पाटिल, प्राथमिक अध्यापिका : इस विषय में विद्यालय से संबंधित अभिभावकों का साथ ही रा.स्व. संघ की महिला शाखा में महिलाओं को जानकारी देकर उद्बोधन करनेवाले हैं ।
४. श्रीमती शीतल गोसावी, प्राथमिक शिक्षक : इस विषय में विद्यालय से संबंधित अभिभावकों का उद्बोधन करेंगे ।
५. श्री. आनंद बांदिवडेकर, कुडाळ : आज के समय में राष्ट्र एवं धर्म के लिए हिन्दू जनजागृति समिति उत्कृष्ट कार्य कर रही है । इस कार्य में हम सदैव आपके साथ हैं । हम अपना संख्याबल बढाने हेतु प्रयास करेंगे ।
६. डॉ. नितीन पावसकर, कुडाळ : आपका कार्य बहुत अच्छा है । इस विषय को अधिकाधिक लोगोंतक पहुंचाने हेतु योजनाबद्ध प्रयास करेंगे ।
७. श्री. कुणाल वरसकर, वेंगुर्ले : हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य बहुत अच्छा है । मैं मेरे हिन्दुत्वनिष्ठ मित्रों को धर्म के कार्य के लिए संगठित करने हेतु प्रयास करूंगा ।
देवगढ एवं मालवण के व्यापारियों का क्रियाशील सहभाग
श्री. मनोज खाडये का मार्गदर्शन सुनने के उपरांत देवगढ एवं मालवण के व्यापारियों ने तहसीलदार के माध्यम से केंद्र सरकार को हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था बंद करने की मांग का ज्ञापन प्रस्तुत किया । देवगढ में ज्ञापन प्रस्तुत करते समय तहसील मोटर चालक-मालिक संगठन के कोषाध्यक्ष श्री. सुधीर मांजरेकर, देवगढ तहसील भंडारी समुदाय मंडल के सचिव श्री. सुनील रघुनाथ बिरजे, जामसंडे व्यापारी संगठन के अध्यक्ष श्री. राजेंद्र पाटिल, भाजपा के तहसील अध्यक्ष श्री. संतोष किंजवडेकर, जामसंडे के पूर्व ग्रामपंचायत सदस्य श्री. माधव कुलकर्णी, तळेबजार के धर्मप्रेमी श्री. सत्यवान परब, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. आनंद मोडकर, श्री. अशोक करंगुटकर एवं श्री. भास्कर खाडिलकर उपस्थित थे । मालवण में सर्वश्री राजेश वळंजू, मोहन पटेल, पंकज पेडणेकर, अशोक ओढवणेकर, जगदीश पटेल, नरसिंह पटेल आदि व्यापारी उपस्थित थे ।