सोलापुर एवं चिंचवड (पुणे) में जिज्ञासुओं के लिए २ दिवसीय ऑनलाइन सत्संग समारोह का आयोजन
सोलापुर : सनातन संस्था की धर्मप्रचारक सद्गुरु (कु.) स्वाती खाडयेजी ने यह मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जीवन में साधना का अनन्यसाधारण महत्त्व है; इसलिए सत्सेवा के माध्यम से मिल रहे अवसर का सभी अधिकाधिक लाभ उठाएं । ईश्वरीय नियोजन के अनुसार हिन्दू राष्ट्र तो आने ही वाला है । सत्सेवा के माध्यम से जिज्ञासु हिन्दू राष्ट्र के कार्य में अपना सहभाग बढाएं ।
२० और २१ नवंबर को चिंचवड (पुणे) और सोलापुर जनपद के साधना सत्संगों में नियमित रूप से सम्मिलित होनेवाले जिज्ञासुओं के लिए ऑनलाइन पद्धति से सत्संग समारोह का आयोजन किया था, उसमें मार्गदर्शन करते हुए वे ऐसा बोल रही थीं । इस सत्संग समारोह का सूत्रसंचालन सनातन की साधिका श्रीमती मेघा जोशी और श्रीमती वंदना जोशी ने किया, तो श्रीमती सुनीता पंचाक्षरी एवं श्रीमती अनिता बुणगे ने कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट किया । सद्गुरु (कु.) स्वाती खाडयेजी के अमूल्य मार्गदर्शन से प्रभावित जिज्ञासुओं ने साधना आरंभ करने से लेकर प्राप्त अनुभवों और अनुभूतियों का उत्स्फूर्तता से कथन किया ।
इस कार्यक्रम में विविध जिज्ञासुओं ने साधना और सत्सेवा के कारण स्वयं में आए परिवर्तनों के विषय में अपने अनुभव बताए । समारोह के दूसरे दिन सनातन के श्री. अमोल कुलकर्णी ने जिज्ञासुओं का साधना के विषय में मार्गदर्शन किया । इन २ दिनों के समारोह में दैवीय वातावरण बना था ।