सनातन संस्था की ओर से सनातन की व्यक्तित्व विकास, बालसंस्कार, आयुर्वेद आदि विविध विषयों पर आधारित प्रकाशित ग्रंथसंपदा को जन-जनतक पहुंचाने हेतु मध्य प्रदेश राज्य में ज्ञानशक्ति प्रसार अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान का महाकालनगरी उज्जैन से आरंभ किया गया । इस अभियान के पहले चरण में उज्जैन, इंदौर एवं भोपाल के विद्यालयोंतक इस ग्रंथसंपदा को पहुंचाने हेतु जनप्रतिनिधियें और विद्यालयों से संपर्क किए गए । इस अवसर पर सनातन संस्था के धर्मप्रचारक श्री. अभय वर्तक, हिन्दू जनजागृति समिति के मध्य प्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया, सनातन के साधक और समिति के कार्यकर्ताओं ने गणमान्य व्यक्तियों से भेंट की । इस विषय में संक्षेप में वृत्तांत –
१. संस्कृति के कारण ही राष्ट्र जीवित रह सकता है ! – पूर्व सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया, भाजपा
उज्जैन में ज्ञानशक्ति प्रसार अभियान के अंतर्गत भाजपा के पूर्व सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया से भेंट की गई । इस अवसर पर डॉ. जटिया ने कहा, संस्कृति के कारण ही राष्ट्र जीवित रह सकता है । संस्कृति संवर्धन हेतु किया जानेवाला प्रत्येक प्रयास महत्त्वपूर्ण है । सनातन संस्था की ग्रंथसंपदा विद्यालयों में उपलब्ध कराने हेतु मैं मेरे सांसद मित्रों के माध्यम से निश्चितरूप से प्रयास करूंगा ।
२. भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया से की गई भेंट !
भाजपा सांसद श्री. अनिल फिरोजिया से भेंट कर इस अभियान के विषय में चर्चा की गई । इस समय उन्होंने कहा, मुझे सांसद कोष से धनराशि उपलब्ध होने के उपरांत मैं मेरे क्षेत्र के विद्यालयों में स नातन के ग्रंथ रखने के लिए निश्चितरूप से प्रयास करूंगा । इस समय साधकों ने उन्हें रामनाथी (गोवा) के सनातन आश्रम आने का निमंत्रण दिया ।
३. चलितभाष संच और इंटरनेट का उपयोग कर अगली पीढी का मार्गदर्शन करना चाहिए ! – सांसद शंकर लालवाणी, भाजपा, इंदौर
इंदौर के भाजपा सांसद श्री. शंकर लालवाणी से भेंट की ई । इस समय उन्हें बालसंस्कार से संबंधित ग्रंथ दिखाए गए । तब उन्होंने कहा, दूरचित्रवाणी, चलितभाष संच और इंटरनेट के अतिउपयोग के कारण युवा पीढी को अनुचित संस्कार मिल रहे हैं; परंतु इन माध्यमों का उचित उपयोग कर ही हमें अगली पीढी का मार्गदर्शन करना चाहिए । इस समय उन्हों नेबालसंस्कार एप की लिंक मांग ली ।
४. भोपाल के भाजपा विधायक विष्णु खत्री से की गई भेंट !
सनातन संस्था के धर्मप्रचारक श्री. अभय वर्तक ने भोपाल के भाजपा विधायक श्री. विष्णु खत्री को ज्ञानशक्ति प्रसार अभियान की विस्तार से जानकारी दी । इस समय उन्होंने महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय की ओर से चल रहे शोधकार्य के विषय में जिज्ञासापूर्वक जान लिया, साथ ही उन्होंने उनके क्षेत्र के १० विद्यालयों में छात्रों के लिए उपयुक्त ग्रंथ रखने के लिए सहमति दर्शाई ।
५. भोपाल की भाजपा विधायक श्रीमती कृष्णा गौर से की गई भेंट !
सनातन के साधक श्री. अभय वर्तक, श्रीमती संध्या आगरकर, श्रीमती शैला काळे, श्रीमती अंशू संत और भाजपा के पूर्व पार्षद श्री. संजय वर्मा ने भोपाल की भाजपा की विधायक श्रीमती कृष्णा गौर से भेंट की । इस समय विधायक श्रीमती गौर ने सनातन के कार्य की प्रशंसा की । उन्होंने उनके क्षेत्र में युवकों के लिए उपयुक्त सनातन के ग्रंथों का संच रखने की इच्छा व्यक्त की । पूर्व पार्षद श्री. संजय वर्मा के प्रयासों से विधायक गौर के साथ भेंट का नियोजन किया गया ।
६. उज्जैन के भाजपा पार्षद पारस जैन से भेंट !
उज्जैन के भाजपा विधायक श्री. पारस जैन से भेंट की गई । इस अवसर पर श्री. आनंद जाखोटिया और श्री. अभय वर्तक के साथ श्री. संजय वाडकर एवं श्रीमती स्मिता कुलकर्णी उपस्थित थे । विधायक श्री. जैन ने सनातन संस्था की ओर से किए जा रहे धर्मकार्य के विषय में जिज्ञासापूर्वक जान लिया और उन्होंने उनके विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों में सनातन के ग्रंथ उपलब्ध कराने पर सहमति दर्शाई ।
७. इंदौर के भाजपा विधायक महेंद्र हार्डिया से भेंट !
सर्वश्री आनंद जाखोटिया और अभय वर्तक ने इंदौर के भाजपा विधायक श्री. महेंद्र हार्डिया से भेंट की । तब उनके साथ श्रीमती पुष्पा सावंत और श्री. बेनीसिंह रघुवंशी उपस्थित थे ।
८. इस अभियान के अंतर्गत इंदौर के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला एवं भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय से भी भेंट की गई ।
९. आप अत्यंत अच्छा कार्य कर रहे हैं ! – एकलव्य गौर, संस्थापक, हिन्दुत्वरक्षक संगठन, इंदौर
इंदौर के हिन्दुत्वरक्षक संगठन के संस्थापक श्री. एकलव्य गौर से सद्भावना भेंट की गई । इस अवसर पर सर्वश्री अभय वर्तक, आनंद जाखोटिया, बेनीसिंह रघुवंशी, अथर्व सावंत एवं श्रीमती पुष्पा सावंत उपस्थित थे । इस अवसर पर श्री. एकलव्य गौड ने संस्था की ओर से चलाए जा रहे विविध उपक्रमों की जानकारी जान ली । उन्होंने कहा, मैं पिछले कई दिनों से सामाजिक माध्यमों पर संस्था के उपक्रमों के विषय में जान लिया है । मैं रामनाथी (गोवा) के सनातन आश्रम का अवलोकन करने अवश्य आऊंगा ।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री. कैलाश विजयवर्गीय से की गई भेंट !
इंदौर में सनातन संस्था की ओर से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री. कैलाश विजयवर्गीय से भेंट कर उन्हें ज्ञानशक्ति प्रसार अभियान की जानकारी दी गई, साथ ही उन्हें महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय की ओर से किए जा रहे शोधकार्य की भी जानकारी दी गई ।
श्री. विजयवर्गीय ने स्वयं के लिए सनातन के ग्रंथों का एक संच खरीदा । उन्होंने भावी पीढी को संस्कारित करने की दृष्टि से विद्यालयों में उपयुक्त ग्रंथ रखने की दृष्टि से पूछे जाने पर उन्होंने सकारात्मक प्रत्युत्तर किया ।
उज्जैन एवं भोपाल के विश्वविद्यालयों से किया गया संपर्क !
इस अभियान के अंतर्गत उज्जैन के महर्षि सांदीपनी राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान के सचिव प्रा. विरुपाक्ष जड्डीपाल, महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रा. विजयकुमार सीजी एवं भोपाल के अटलबिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री. खेमसिंह डेहरिया से भेंट की गई । इस अवसर पर उन्हें ज्ञानशक्ति प्रसार अभियान और महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय के शोधकार्य की जानकारी दी गई । उन्होंने इस पर प्रसन्नता व्यक्त कर अपनी संस्थाओं में सनातन के ग्रंथ रखने की सिद्धता दर्शाई । इस अवसर पर उन्हें महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय की ओर से अन्य भाषाओं की तुलना में संस्कृत का सूक्ष्म जगत पर होनेवाला परिणाम विषय पर किए गए शोध की जानकारी दी गई ।