धर्मांतरण का मुद्दा उठानेवाली गोमती साई का अभिनंदन ! ऐसे सांसद ही हिन्दुआें की समस्याओं का समाधान कर सकते है ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
नई दिल्ली : राज्यसभा में छत्तीसगढ के रायगढ से भाजपा की लोकसभा सांसद गोमती साई ने राज्य में ईसाई मिशनरियों द्वारा आदिवासियों के धर्मांतरण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा केवल धार्मिक आधार पर ईसाई बनाने का नहीं है, बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा से भी जुडा हुआ है। यह देश के लिए एक खतरा है । यह ईसाई मिशनरी नक्सलियों से ज्यादा खतरनाक हैं । साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा, मिशनरियों के काम पर रोक लगाई जाए और धर्मांतरण की घटनाएं रोकने के लिए कडे नियम एवं कानून बनाये जाएं।
धन्यवाद माननीय सासंद @Gomati_sai जी,
धर्मांतरण छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी समस्या है, देश का ध्यान इस दिशा मे उठाने के लिए आपका सहयोग अपेक्षित है।
हम राज्य सरकार से #धर्मांतरण के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग करते हैं। pic.twitter.com/gCGrZ5BPFJ
— प्रखर मनीषा तिवारी??? (@PrakharGuruji) December 4, 2021
स्त्रोत : अमर उजाला