पश्चिम बंगाल : अलीपुरद्वार जिले में कॉलेज की द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने प्यार का प्रस्ताव ठुकरा देनेपर उसके साथी मित्र फैजुद्दीन हुसैन ने हमला किया और उसे ब्लेड से गंभीर रूप से काट दिया । लडकी अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि, लडकी को कई टांके लगे हैं। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
H girl attacked with sharp blade yesterday afternoon in Kochbihar, Falakata, West Bengal by MD Fayaz Ahmed. Fayaz attacked her in front of Alipur Doar College.
More in thread. pic.twitter.com/YAEKAGGlAl
— JatayuOSINT?? (@JatayuOSINT) November 30, 2021
सूत्रों के अनुसार, सोमवार दोपहर लडकी और उसकी एक दोस्त कॉलेज के गेट की ओर जा रहे थे, तभी उसका सहपाठी फजद्दीन हुसैन ने उसे बालों से पकडा, ब्लेड निकालकर कई बार वार किया । बच्ची की चीख-पुकार सुनकर लोग उसे बचाने दौड पडे। किंतु आरोपी दोपहिया वाहन से भागने में सफल रहा।
पुलिस ने बताया कि, युवक कूचबिहार के घोक्षाडांगा का रहने वाला है। शाम को उसे पकड लिया गया। अलीपुरद्वार के एसपी भोलानाथ पांडे ने कहा कि, उसने कबूल किया कि लडकी ने उसके प्रेम प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।
पीडिता ने कहा, फैजुद्दीन लंबे समय से मुझपर रोमेंटिक फब्तियां कसता था और मुझे नियमित रूप से परेशान करता है। लेकिन मैंने उनके प्रस्ताव को कभी स्वीकार नहीं किया। इसलिए उसने आज मुझे मारने का प्रयास किया”।
स्त्रोत : टेलिग्राफ इंडिया