देवगढ : देवगढ तहसील स्वर्णकार संगठन ने देश के गृहमंत्री, गृहसचिव, देश के वाणिज्यमंत्री एवं वाणिज्य सचिव को देवगढ के तहसीलदार मारुति नाना कांबले के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत कर यह मांग की है कि आज के समय में धर्मांध प्रत्येक पदार्थ और वस्तुओं के इस्लाम के अनुसार वैध अर्थात हलाल प्रमाणित होने की मांग कर रहे हैं; परंतु अब यह मांग केवल मांसतक ही सीमित न रहकर धर्मांध अब अनाज, फलों, सौंदर्य प्रसाधनों, औषधियां आदि उत्पादों के लिए भी कर रहे हैं । इस हलाल अर्थव्यवस्था के कारण अल्पसंख्य धर्मांधों की बहुसंख्यक लोगों पर एक प्रकार से तानाशाही ही चल रही है; इसलिए धर्मनिरपेक्ष भारत में धर्म पर आधारित हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था तत्काल बंद की जानी चाहिए । इस अवसर पर स्वर्णकार संगठन के अध्यक्ष श्री. महेश घारे, उपाध्यक्ष श्री. विवेक मोंडकर, सहसचिव श्री. संदीप तळवडेकर, स्वर्णकार श्री. संदीप कुलकर्णी, साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. आनंद मोंडकर, श्री. अशोक करंगुटकर आदि उपस्थित थे ।
संगठन के पदाधिकारियों ने व्यक्त किए हुए अभिप्राय
१. श्री. महेश घारे, अध्यक्ष, स्वर्णकार संगठन : सभी हिन्दूओं का संगठित होना समय की मांग है । हिन्दुओं को केवल जागृत ही होना पर्याप्त नहीं है, अपितु हिन्दुओं को वे कुछ वर्ष उपरांत इस देश में अल्पसंख्यक बन जाएंगे, इसकी गंभीरता उन्हें ध्यान में लेनी चाहिए । ऐसे कार्य में मैं सम्मिलित रहूंगा ।
२. श्री. विवेक मोंडकर, उपाध्यक्ष, स्वर्णकार संगठन : ज्ञापन प्रस्तुत करने के कार्य में सम्मिलित होने का अवसर मिला, इसके लिए मैं आनंदित हूं । इसके कारण समाज में बहुत जागृति आनेवाली है । धर्म के ऐसे कार्य में सम्मिलित होने के लिए मैं सदैव तैयार हूं ।
३. श्री. संदीप तळवडेकर, सहसचिव, स्वर्णकार संगठन : धर्मकार्य करने के लिए अब हिन्दुओं को जागृत होकर ऐसे षड्यंत्रों को तोड डालने की आवश्यकता है । सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कारण ही यह जनजागरण हो रहा है । ऐसे पवित्र कार्य मैं सम्मिलित हूं ।
४. श्री. संदीप कुलकर्णी, स्वर्णकार : इस विषय का प्रसार होना बहुत महत्त्वपूर्ण है । इसके लिए सभी हिन्दुओं को संगठित होना आवश्यक है । इसके लिए मैं अधिकाधिक प्रसार करने का प्रयास करूंगा ।