बेंगलुरु में स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का शो रद्द होने के बाद अब गुरुग्राम में भी कॉमेडी शो से नाम हटा दिया गया है। सोमवार को गुरुग्राम पुलिस को इस मामले में शिकायत मिली थी और उनके होने वाले शो को रद्द करने की मांग की गई थी। मामला बढता देख आयोजकों ने मुनव्वर की परफॉर्मेंस को रद्द कर दिया है। उन्होंने बताया कि ‘लोगों की सुरक्षा’ को देखते हुए फारूकी कार्यक्रम नहीं करेंगे।
विवादित स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के गुरुग्राम में होने जा रहे शो के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज@TajinderBagga भाई , किसी भी सूरत में इस गद्दार का शो गुरुग्राम में होने नहीं दिया जाएगा " जय श्री राम " ? pic.twitter.com/m8qiZgTDhP
— Arun Yadav (@beingarun28) December 6, 2021
पुलिस को मिली थी शिकायत
भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा के आईटी हेड अरुण यादव ने इस मामले में शिकायत की थी। गुरुग्राम पुलिस अधिकारी ने बताया कि फारूकी का नाम प्रमोशनल पोस्टर्स से पहले ही हटा दिया गया था। सहायक पुलिस आयुक्त (सदर) अमन यादव ने कहा कि ‘हम सुनिश्चित करेंगे कि कानून और व्यवस्था बनी रहे और कार्रवाई करने से पहले शिकायत के बारे में आयोजकों और मॉल अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।‘
भाजपा नेता ने की शिकायत
शिकायतकर्ता अरुण यादव ने कहा कि ‘फारूकी ने लगातार लाइव कार्यक्रम में हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। हम उन्हें गुरुग्राम कॉमेडी शो में परफॉर्म करने की अनुमती नहीं देंगे।’
स्त्रोत : लाइव हिन्दुस्थान