Menu Close

महाराष्ट्र : हलाल अर्थव्यवस्था के विरोध में व्यापारियों और उद्यमियों की क्रियाशील होने की सिद्धता

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से गुजरात राज्य, पश्‍चिम महाराष्ट्र एवं कोंकण विभाग के समन्वयक मनोज खाडये का रत्नागिरी जनपद में अंतर्गत विविध स्थानों पर संपर्क अभियान !

रत्नागिरी : हलाल उत्पादों के माध्यम से आर्थिक लाभ अर्जित कर उस लाभ का उपयोग स्लामिक बैंक के द्वारा उत्पादों की वृद्धि के लिए करना, इस्लामिक बैंक से हलाल उत्पाद बनानेवालों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करा देना और हलाल प्रमाणपत्र के द्वारा वैश्‍विक बाजार पर नियंत्रण स्थापित करने का प्रयास करना एक बहुत बडा वैश्‍विक षड्यंत्र है । इस हलाल प्रमाणपत्र के विषय में रत्नागिरी जनपद में हिन्दू जनजागृति समिति के गुजरात राज्य, पश्‍चिम महाराष्ट्र एवं कोंकण विभाग समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने संपर्क अभियान के माध्यम से जनजागरण किया । इस अभियान में उद्यमी, व्यापारी, हिन्दुत्वनिष्ठ एवं धर्मप्रेमी जैसे समाज के सभी प्रकार के घटक सहभागी थे । इस अभियान में कई उद्यमियों और व्यापारियों ने हलाल अर्थव्यवस्था के विरोध में क्रियाशील होने की सिद्धतात दर्शाई । रत्नागिरी एवं लोटे के उद्यमियों के साथ हुई बैठक का समाचार यहां दे रहे हैं । इन बैठकों में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विनोद गादीकर भी उपस्थित थे ।

श्री. मनोज खाडये

रत्नागिरी

हलाल प्रमाणपत्र के विषय में यहां के उद्यमियों की बैठक एम्.आई.डी.सी. स्थित श्री. तुषार देवळेकर के वर्कशॉप में संपन्न हुई । इस बैठक में उद्यमियों द्वारा व्यक्त किए गए विचार यहां दे रहे हैं ।

अ. श्री. तुषार देवळेकर, वीनस इंडस्ट्रीज, रत्नागिरी : मेरे पास आनेवाले प्रत्येक उद्यमी को मैं इस विषय में बताऊंगा, साथ ही ५० से ६० लोगों को एकत्रित कर श्री. मनोज खाडये का पुनः एक बार मार्गदर्शन करने का प्रयास करूंगा ।

आ. श्री. सतीश पेडणेकर, मालिक, विजय एंजिनियरिंग, रत्नागिरी : मेरा फूड प्रोसेसिंग का व्यवसार है । मुझे हलाल प्रमाणपत्र की कोई भी आवश्यकता नहीं है । इस देश में ७० प्रतिशत हिन्दू हैं; इसलिए मेरे उत्पादों का बजार में सहजता से वितरण होगा, साथ ही इस कार्य में मेरा सदैव योगदान रहेगा ।

इ. श्री. अनिल देवळे : हमारे कारखाने में ६५ कर्मचारी हैं । हम उनका भी उद्बोधन करेंगे, साथ ही हमारे परिवार में हम सभी प्रतिदिन रात को आधा घंटा नामजप करते हैं, साथ ही हम राष्ट्र एवं धर्म हेतु प्रत्येक रविवार को सामूहिक नामजप करते हैं । हम ‘सनातन पंचांग’ का कर्मचारियों और ग्राहकों में निःशुल्क वितरण करते हैं । सनातन के श्री. हरिश्‍चंद्र वेंगुर्लेकर एक प्रामाणिक अधिकारी होने के कारण यहां की एम्.आई.डी.सी. में उद्यमी स्थिर हैं, यह बहुत ही लक्षणीय बात है ।

लोटे

यहां की एम्.आई.डी.सी. के सहस्र केमिकल प्रतिष्ठान के कॉन्फरन्स सभागार में उद्यमियों की बैठक आयोजित की गई थी । इस बैठक से प्रेरणा लेकर आर्.एस्.डी. पॉलिमर प्रा.लि. के निर्देशक श्री. आनंद बागवे ने सनातन के साधक श्री. हरिश्‍चंद्र वेंगुर्लेकर को दूरभाष कर मुंबई के परिचित उद्यमियों की बैठक करने की, साथ ही इस धर्मकार्य में सहभागी होने की इच्छा व्यक्त की ।

योजना इंटरमिडिएट प्रा. लि. के निर्देशक अधिवक्ता सिद्धार्थ अजय मेहता ने इस बैठक में उनके देहली के सर्वोच्च न्यायालय में काम करते समय एक सहयोगी अधिवक्ता से हलाल भोजन के विषय में अनुभव बताए, साथ ही हिन्दू विधिज्ञ परिषद से संपर्क कर इस कार्य में सम्मिलित होने की बात कही । इस समय हलाल प्रमाणपत्र के संदर्भ में पूछे गए कुछ प्रश्‍नों के श्री. मेहता ने उत्स्फूर्तता से उत्तर दिए । उन्होंने हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक होने की बात कही ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *