छोटे से कारण से हिन्दू की हत्या करनेवाले धर्मांधों की इस ‘असहिष्णुता’ पर लिबरल्स, सेक्युलर्स चुप क्यों है ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति
मुंबई में एक धर्मांध व्यक्ति ने घर के बाहर तेज आवाज में संगीत बजाने और आवाज कम करने से इन्कार करने पर 40 वर्षीय पडोसी हिन्दू की हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि, घटना बुधवार रात मालवानी क्षेत्र के अंबुजवाडी मोहल्ले में हुई।
मालवणी पॅटर्न मुंबईत चालवू देणार नाही !
गाण्याचा आवाज वाढवला म्हणून मालाड मालवणी येथे राहणाऱ्या सैफ अली चांदोली या तरुणाने सुरेंद्रकुमार गुनर यांना मारहाण केली त्यात त्यांचा दुर्दैवी मृत्यू झाला. याप्रकरणी भाजपा मुंबई अध्यक्ष @MPLodha हे मालवणीतील पोलिस स्टेशनला भेट देणार आहेत. pic.twitter.com/5berV2qmXT
— BJP Mumbai (@BJP4Mumbai) December 10, 2021
अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार गुन्नार के रूप में हुई है। वह अपनी झुग्गी के बाहर बैठकर रिकॉर्डर पर गाने सुन रहा था। गुन्नार के पडोसी सैफ अली चांद अली शेख (25) ने उससे आवाज कम करने के लिए कहा, लेकिन गुन्नार ने इससे इन्कार कर दिया।
अधिकारी ने कहा कि शेख ने कथित रूप से गुन्नार पर आक्रमण कर उसे जमीन पर पटक दिया। बहुत खून बह जाने से गुन्नार बेहोश हो गया। गुन्नार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने कहा कि, बाद में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
मतदार यादीतून हिंदू मतदार झाला कमी!
वेळीच लक्ष घातले नाही तर मालवणीतून हिंदूंना घर सोडून जावे लागेल!वोटर लिस्ट में हिन्दू वोटर हुए कम!
समय रहते ध्यान नहीं दिया तो मालवणी से हिन्दुओं को घर छोड़ कर जाना पड़ेगा!#AssemblySession@narendramodi @AmitShah @JPNadda @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/9nNCpSAwfx— Mangal Prabhat Lodha (@MPLodha) March 4, 2021
बता दें कि, मालवणी यह मुस्लिम बहुल क्षेत्र है, जहा हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर किए जाने की सुर्खियां मार्च 2021 सामने आई थी । इसी क्षेत्र में भगवान राम के पोस्टर फाडने के आरोप पुलिस पर विहिप (VHP) के कार्यकर्ताओं ने लगाए थे। मुंबई भाजपा (BJP) के अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढा ने मलाड-मालवणी में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर आवाज उठाई थी।