भारत में इन तबलीगीयों का धोका ध्यान में रखते हुए इसपर प्रतिबंध लगाना चाहिए, ऐसे जनता को लगता है ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
रियाद : सऊदी अरब सरकार ने सुन्नी संगठन तबलीगी जमात पर बड़ी कार्रवाई की है। सऊदी अरब ने अपने देश में तबलीगी जमात के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दी है। इतना ही नहीं सरकार ने यह भी कहा है कि यह संगठन आतंकवाद के दरवाजों में से एक है। सरकार ने कहा कि मौलानाओं को आदेश दिया है कि यह संगठन समाज के लिए खतरा है और मस्जिदों में शुक्रवार के उपदेश में इसके बारे में लोगों चेतावनी देना शुरू कर दें। सऊदी सरकार इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है। देश के इस्लामिक मामलों के मंत्रालय ने इस संबंध में एक के बाद एक कई ट्वीट किए।
His Excellency the Minister of Islamic Affairs, Dr.#Abdullatif Al_Alsheikh directed the mosques' preachers and the mosques that held Friday prayer temporary to allocate the next Friday sermon 5/6/1443 H to warn against (the Tablighi and Da’wah group) which is called (Al Ahbab)
— Ministry of Islamic Affairs ?? (@Saudi_MoiaEN) December 6, 2021
सरकार ने ट्वीट के माध्यम कई ऐसे सारे प्वाइंट को बताया जिनकी वजहों से तबलीगी जमात देश के लिए खतरा बना है और इसे प्रतिबंध किया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि इस्लामिक मामलों के मंत्री डॉक्टर अब्दुललतीफ अल अलशेख ने मस्जिद मौलानाओं से शुक्रवार की प्रेयर को अस्थाई रखने के लिए कहा है ताकि अगले शक्रवार को तबलीगी जमातर और उसके संगठन की चेतावनी को फैलाया जा सके।
एक ट्वीट में कहा गया है कि इस संगठन ने लोगों को अपने पथ से भटकाया है और यह एक खतरे की घोषणा है। यह आतंकवाद के दरवाजों में से एक दरवाजा है। सरकार ने धार्मिक क्षेत्र के लोगों से जनता को यह समझाने के लिए कहा है कि उन्हें बताया जाए कि यह संगठन किस तरह से सामाज के लिए खतरा है।
Saudi Arabia Bans Tablighi Jamaat, Calls It 'One of The Gates of Terrorism' & 'Danger to Society'
?Now, what will the Secularists & Liberals of India say about this decision of Saudi Arabia?@HMOIndia should also take such action against Tablighi Jamaat !#BanTablighiJamaat https://t.co/0PnCSCii6F
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) December 11, 2021
गौरतलब है कि भारत में यह संगठन 1926 के करीब अस्तित्व में आया था। तब्लीगी जमात एक सुन्नी इस्लामिक मिशनरी आंदोलन है। यह संगठन मुसलमानों को सुन्नी इस्लाम में लौटने और धार्मिक उपदेश देने का काम करता है। यह एक बेहद पुराना रूढ़वादी संगठन है और अब इसकी पहुंच दुनिया भर के तमाम देशों में हो चुकी है।
तबलीगी जमात संगठन कितना बड़ा है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि दुनिया भर में इसकी 350 से 400 मिलियन सदस्य हैं। सऊदी सरकार का कहना है कि वैसे तो यह संगठन यह दावा करता है कि इसका ध्यान केवल धर्म पर है और यह राजनीति और बहसबाजी से दूर रहता है लेकिन उनके दावे पूरी तरह से खोखले हैं।
आपको याद दिला दें कि भारत में कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के समय कोविड गाइडलाइन का पालन न करने की वजह से दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर भी तबलीगी जमात दिल्ली में तबलीगी जमात की जमकर आलोचना हुई थी।
स्त्रोत : न्यूज १८