Menu Close

भाग्यनगर में सनातन हिन्दू संघ संस्था के ’दीवाली मिलान´ कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हलाल प्रमाणपत्र विषय का प्रस्तुतिकरण

दर्शकों के सामने विषय प्रस्तुत करते हुए श्री. चेतन गाडी
श्री. चेतन गाडी

भाग्यनगर (हैदराबाद) : यहां सनातन हिन्दू संघ संस्था की ओर से ‘दीवाली मिलान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इसमें हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘हलाल प्रमाणपत्र : भारत के इस्लामीकरण की ओर ले जानेवाला आर्थिक जिहाद’ विषय प्रस्तुत किया गया । समिति के आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना राज्य के समन्वयक श्री. चेतन गाडी ने यह विषय प्रस्तुत किया । इस कार्यक्रम में १२५ से भी अधिक हिन्दुत्वनिष्ठ सम्मिलित थे ।

क्षणिकाएं

१. इस कार्यक्रम के उपरांत एक व्यक्ति ने आकर समिति कार्यकर्ताओं को बताया कि भाग्यनगर के एक सुपर मार्केट में उसने अरहर की दाल के पैकेट पर उसने हलाल का चिन्ह देखा । इस कार्यक्रम के कारण उसे पहली बार हलाल की जानकारी मिली । उस पर वहां उपस्थित अन्य एक हिन्दुत्वनिष्ठ व्यक्ति ने बताया कि वे उस सुपर मार्केट के मालिक से परिचित हैं; इसलिए उनसे मिलकर हलाल के विषय में जानकारी देंगे ।

२. इस कार्यक्रम में उपस्थित एक हिन्दुत्वनिष्ठ व्यक्ति ने दूसरे दिन ‘स्वदेशी दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया था । उसमें उन्होंने हिन्दू जनजागृति समिति को ‘हलाल अर्थव्यवस्था’ विषय पर मार्गदर्शन करने का अवसर दिया ।

‘दीवाली मिलन’ कार्यक्रम में रखी गई ‘हिन्दू टू हिन्दू’ की संकल्पना !

‘दीवाली मिलान’ कार्यक्रम में दर्शकों के सामने ‘हिन्दू टू हिन्दू ’ (एच्. टू एच्.) संकल्पना रखी गई । ‘हिन्दू केवल हिन्दुओं के साथ ही व्यापार करें’, इस उद्देश्य से ‘सनातन किराना स्टोअर्स’ का आरंभ किया गया । इस संकल्पना के अनुसार वितरकों की एक शृंखला पद्धति (चेन सिस्टीम) बनाई गई है । उसके अंतर्गत प्रत्येक क्षेत्र में उसका एक वितरक होगा । उसके पास वॉट्स एप के माध्यम से सामग्री की मांग देने पर २४ घंटे में सामग्री घरतक पहुंचाई जानेवाली है । ये सामग्री संपूर्णरूप से हलालरहित होगी । इसमें एक शीघ्र कृतिदल का भी गठन करने की योजना है । इसके अंतर्गत कोई भी हिन्दू किसी संकट में पड जाता है, तो वहां १ घंटे के अंदर २५ से ३० हिन्दू उसकी सहायता के लिए उपस्थित होकर पीडित हिन्दुओं की सहायता करेंगे, इस प्रकार की व्यवस्था बनाई गई है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *