Menu Close

गया (बिहार) : बैग में रखी थी श्रीमद्भगवद्गीता और माला, शिक्षिका सदफ ने देखा तो निकालकर कूडे में फेंका

गया शहर के बागेश्वरी रोड स्थित सेंट्रल विद्यालय-1 के एक छात्र ने विद्यालय की एक शिक्षिका पर आरोप लगाया है। बच्चे का कहना है कि, उसके बैग में श्रीमद्भगवद्गीता और माला रखी थी। पडताल के दौरान शिक्षिका ने इसे देखा तो निकालकर कूडेदान में फेंक दिया। एक स्थानीय राजनीतिक संगठन के सदस्य द्वारा बच्चे से बातचीत करके उसके आरोपों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया ।

वीडियो के सामने आते ही विद्यालय प्रबंधन में हडकंप मच गया। तुरंत ही पटना क्षेत्रीय कार्यालय को सूचना दी गई, जहां से एक टीम जांच के लिए पहुंची।

बच्चे ने वीडियो में क्या कहा ?

वीडियो में क्लास-4C का छात्र बता रहा है कि, वह अक्सर अपने बैग में गीता और माला लेकर जाता था। दो दिन पहले उसकी शिक्षिका सदफ मैडम ने सभी लडकों के बैग चेक किए। चेकिंग करने के दौरान जब मेरे बैग से गीता व माला निकली तो शिक्षिका ने गुस्से में आकर उसे कूडेदान में फेंक दिया। बच्चे के अनुसार शिक्षिका दूसरे धर्म की हैं।

विद्यालय प्रबंधन कह रहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई

वीडियो सामने आने के बाद देर शाम प्रभारी प्राचार्य आमना खातून ने बताया कि वरिष्ठ अफसर जांच कर रहे हैं। जो भी फैक्ट मिलेगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जिस शिक्षिका पर आरोप है, वह इसी साल विद्यालय खुलने के बाद से पार्ट टाइम जॉब कर रही हैं।

आस्था के खिलाफ जिम्मेदाराना हरकत के विरोध में इस्कॉन व हिंदू संगठनों हुए संगठित

इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष जगदीश श्यामदास ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय क्रमांक वन में पिछले कई दिनों से शिखा और तिलक धारण करने को लेकर छात्र को मानसिक रूप से प्रताडित किया जा रहा था। दो दिन पूर्व सनातन धर्म के अति विशिष्ट धार्मिक पुस्तक को इस विद्यालय में एक शिक्षिका द्वारा कूडेदान में फेंक दिया गया था। उन्होंने बताया जिस छात्र के साथ घटना हुई है वह इस्कॉन मंदिर का सेवक है। अध्यक्ष एवं पीड़ित छात्र के पिता ने कहा कि, इस तरह की घटना और आस्था के साथ खिलवाड करने के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिए गए थे।लेकिन आवेदन लेने से इनकार कर दिया गया। यही नहीं वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आवेदन देने की कोशिश की गई। वहां भी आवेदन स्वीकार नहीं किया गया।

इस्कॉन की मांग: धर्मग्रंथ का अपमान नहीं सहेंगे, शिक्षिका पर हो कार्रवाई नहीं तो होगा प्रदर्शन

धर्मग्रंथ का अपमान नहीं सहेंगे। केन्द्रीय विद्यालय वन की शिक्षिका पर कठोर कार्रवाई हो, नहीं तो हिन्दू संगठनों के साथ मिलकर सड़क पर उतर प्रदर्शन करेंगे, ऐसी चेतावनी शहर के रेडक्रॉस स्थित इस्कॉन मंदिर में प्रेस वार्ता के दौरान मंदिर प्रबंधक जगदीश श्याम दास जी महाराज ने किया।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय वन में कक्षा चार सी का छात्र मानस चौहान, राहुल सिंह के पुत्र है। वे लंबे समय से इस्कॉन से जुड़े हुए है और कृष्ण भक्त है। अपने बेटे को भी सनातन धर्म का संस्कार दिया हैं। शिक्षिका के इस घिनौने कृत्य को देख पिता राहुल सिंह द्वारा डेल्हा थाना में एफआईआर दर्ज कराने गए, पर थाना प्रभारी ने एफआईआर लेने से इंकार कर दिया। इस संबंध में पिता द्वारा एसएसपी के पास भी शिकायत की गई है, पर अभी तक एफआईआर की सूचना नहीं मिली है। मंदिर प्रबंधक ने कहा कि जल्द से जल्द शिक्षिका पर ठोस कार्रवाई की जाए, नहीं तो आंदोलन तीव्र होगा।

स्त्रोत : भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *