गुजरात के वडोदरा में एक बाल गृह के निदेशक के खिलाफ कथित तौर पर धर्म परिवर्तन की कोशिश करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। इस बाल गृह का संचालन ‘मिशनरीज फॉर चैरिटी’ की ओर से किया जाता है। आरोप है कि, बाल गृह में रहने वाली लडकियों को क्रॉस पहनाकर और बाइबिल देकर उन्हें ईसाई बनाने की कोशिश की गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
वडोदरा :
मिशनरी का गोरखधंधा!बच्चों को जबरन ईसाई बनाने का आरोप।लेबर रेड में छुड़ाये गए बच्चों को जबरन क्रॉस पहनाना,बाइबल पढाना,खाने में नॉन वेज देने का आरोप।
धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम एक्ट के तहत मिशनरी के ख़िलाफ़ FIR.@sanghaviharsh@dgpgujarat pic.twitter.com/3IwLCOiVND
— Janak Dave (@dave_janak) December 14, 2021
मकरपुरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि, यह एफआईआर रविवार को वडोदरा जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के प्रभारी मयंक त्रिवेदी की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी। त्रिवेदी ने आरोप लगाया है कि बाल गृह में रहने वाली हिंदू लड़कियों को जबरन ईसाई धर्म स्वीकार करवाने की कोशिशें की जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार बाल गृह प्रबंधन स्टोररूम की एक मेज पर लड़कियों के पढ़ने के लिए बाइबिल रखता था। पुलिस ने बताया कि यह कथित मामला इसी साल 10 फरवरी से नौ दिसंबर के बीच का है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच में सच्चाई सामने आने के बाद दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
स्त्रोत : अमर उजाला