बेलगांव – राज्य के सांस्कृतिक एवं ऊर्जा मंत्री वी. सुनील कुमार ने यह जानकारी दी की, कर्नाटक सरकार लव जिहाद पर रोक का कानून बनाएगी। मुस्लिमों द्वारा हिंदू लडकियों को प्यार के जाल में फंसाकर उन्हें मतांतरण के लिए मजबूर करने के कथित अभियान को लव जिहाद कहते हैं।
विधानसभा सत्र से इतर पत्रकारों से बातचीत में सुनील कुमार ने कहा, ‘हम शुरू से कहते थे कि, भाजपा सरकार गोवध विरोधी कानून और मतांतरण विरोधी कानून लाएगी, हम उनके लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं एक कदम आगे जाऊंगा और कहता हूं कि आने वाले दिनों में हम लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाएंगे।’
On the sidelines of the #Karnataka Assembly session that began Monday, state Kannada and Culture minister V Sunil Kumar said that the government would bring in a law prohibiting ‘love jihad’ in the days to come. @DarshanDevaiahB reportshttps://t.co/0zOAhcZ6T9
— Express Bengaluru (@IEBengaluru) December 14, 2021
गौरतलब है इस साल अप्रैल में, बजरंग दल के चार कार्यकर्ताओं ने मंगलुरु में एक बस में घुसकर कथित तौर पर एक मुस्लिम युवक पर हमला किया, जो अपनी हिन्दू महिला मित्र के साथ बेंगलुरु जा रहा था कर्नाटक में बजरंग दल के संयोजक सुनील के.आर. को उस समय यह कहते हुए उद्धृत किया गया था कि यह एक ‘लव जिहाद’ मुद्दा था और उन्होंने इसे रोकने के लिए हमले को अंजाम दिया था।
स्त्रोत : द नेटिजन न्यूज