सांगली : तमिलनाडू में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए देश के पहले रक्षादलप्रमुख जनरल बिपीन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, अन्य अधिकारियों और सैनिकों को यहां के विलिंग्डन महाविद्यालय में ११ दिसंबर को सवेरे १०.३० से सायंकाल ५ बजेतक विविध मान्यवरों, सैनिकों, पूर्व सैनिकों और नागरिकों की ओर से श्रद्धांजली दी गई । विलिंग्डन महाविद्यालय एवं भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से संयुक्तरूप से इस श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया था ।
इस समय भाजपा विधायक सुधीर गाडगीळ, विलिंग्डन महाविद्यलय के प्राचार्य ताम्हणकर, सेवानिवृत्त अधिकारी विंग कामांडर प्रकाश नवले और उनकी पत्नी श्रीमती अरुणा नवले, ग्रुप कैप्टन श्रीकांत वालवाडकर, वी.वी. हरुगडे, लेफ्टनेंट कर्नल एम्.डी. कुलकर्णी, संस्कार भारती सांगली महानगर के जिला कार्यवाह श्री. विसुभाऊ कुलकर्णी, श्री. माधव वैशंपायन, श्रीमती स्मिता पंडित, डॉ. व्यंकटेश जंबगी, श्री. अमित मराठे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. गिरीष पुजारीसहित अन्य नागरिक उपस्थित थे ।