मोहम्मद बना अभिषेक, बनवा रखे थे दो आधार कार्ड
हिन्दू युवतियों, लव जिहाद की वास्तविकता पहचानों और धर्मशिक्षा लेकर झूठे प्रेम के चष्में से बाहर आओंं ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की भस्म आरती से गैरहिंदू पकड़ा गया है। कर्नाटक का मोहम्मद यूनुस मुल्ला मुंबई की प्रेमिका खुशबू दुबे के साथ उज्जैन आया है। उसके पास आधारकार्ड अभिषेक दुबे के नाम का था। इसी के जरिए उसने मंदिर में प्रवेश किया । आरती में रीति-रिवाजों का पालन ठीक ढंग से नहीं कर पाने पर मंदिर कर्मचारियों ने उसे पकडकर पूछताछ की। आधारकार्ड की फोटो से चेहरा नहीं मिला। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि, उसके पास मिला अभिषेक दुबे नाम का आधारकार्ड उसकी प्रेमिका के भाई का है।
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में सुबह होने वाली भस्म आरती में जांच के दौरान मंदिर कर्मचारी ने एक युवक दो आईडी कार्ड और एक युवती के साथ पकड़ा है।
आईडी कार्ड में एक पर अभिषेक दूबे नाम है और दूसरे पर मोहम्मद युनूस मुल्ला। असली नाम मुल्ला है। आधार कार्ड दक्षिण भारत में बनवाए। pic.twitter.com/aySCLKDQHS— ?? राधादेव शर्मा ?? (@RADHA_83) December 15, 2021
बुधवार सुबह की भस्म आरती में कर्नाटक के मोहम्मद युनुस मुल्ला ने अभिषेक दुबे के नाम से बुकिंग कराई थी। खुशबु ने यूनुस को अपना भाई बताकर प्रवेश दिलाया। कर्मचारियों के पूछने पर भी युवती उसे अपना भाई ही बताती रही। जब युनुस का खरा आधारकार्ड सामने आया तो वास्तविकता सामने आई। पुलिस ने आरोपी पर धारा 420 में केस किया है। उसे और उसकी प्रेमिका को हिरासत में लिया गया है।
होटल मालिक ने नहीं दिया कमरा
यूनुस, खुशबू के साथ महाकाल मंदिर के नजदीक होटल में भी रुका था। वहां उसने तथा खुशबू ने अपना वास्तविक आधारकार्ड दिखाया था। होटल कर्मचारियों को लव जिहाद की शंका हुई तो पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद होटल मालिक ने दोनों को अपने यहां कमरा देने से इनकार कर दिया था। हालांकि, तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। दोनों महाकाल के दर्शन के लिए ही आए थे। किसी को शक न हो, इलसिए खुशबू ने यूनुस को अपना भाई अभिषेक बताते हुए उसी का आधारकार्ड भी दे दिया था। दोनों ने भस्म आरती में पंडित के जरिए प्रवेश किया था। दोनों सबसे आगे की पंक्ति में बैठकर भस्म आरती में शामिल हुए थे।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर