कोल्हापुर : हिन्दू जनजागृति समिति के गुजरात राज्य, पश्चिम महाराष्ट्र एवं कोंकण विभाग के समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने यह प्रतिपादित करते हुए कहा कि हलाल प्रमाणपत्र के माध्यम सेभारतीय अर्थव्यवस्था और व्यापार में हस्तक्षेप कर देश में समानांतर धर्मांध अर्थव्यवस्था खडी करने का वैश्विक षड्यंत्र चल रहा है ।
हिन्दू जनजागृति समिति के संपर्क अभियान के अंतर्गत हलाल अर्थव्यवस्था से भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने खडा हुआ संकट और उसमें हिन्दुओं की भूमिका विषय में श्री. खाडये ने कोल्हापुर जनपद में विविध समाजघटों का उद्बोधन किया । उसमें वे ऐसा बोल रहे थे । इस उद्बोधन के उपरांत जनपद के व्यापारियों, उद्यमियों, राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और हिन्दुत्वनिष्ठों ने हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था बंद हो; इसके लिए हम भी कार्यरत रहेंगे, यह निश्चय व्यक्त किया । कोल्हापुर शहर, हुपरी, मलकापुर, बांबवडे, साथ ही सरवडे में इस विषय में परिचर्चाएं संपन्न हुईं ।
हुपरी में चांदी व्यावसायिकों के लिए स्वतंत्र बैठक आयोजित करने का निश्चय !
हुपरी : यहां श्री. धनंजय धायगुडे के आवास पर हलाल प्रमाणपत्र के विषय में श्री. मनोज खाडये के नेतृत्व में परिचर्चा का आयोजन किया गया था । इसमें व्यापारी, उद्यमी और धर्मप्रेमी उपस्थित थे । विषय सुनने के उपरांत सभी ने ही इस विषय की गंभीरता समझकर अपने-अपने स्तर पर समाज में जागृति लाने हेतु प्रयास करने का आश्वासन दिया, साथ ही यहां के चांदी व्यावसायिकों के लिए स्वतंत्ररूप से बैठक का आयोजन करना सुनिश्चित किया ।
मलकापुर में व्यापारियों के लिए आयोजित परिचर्चा में प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुत करने का निर्णय !
मलकापुर : यहां हलाल अर्थव्यवस्था के विषय में समाज में जागृति हो, इसके लिए परिचर्चा आयोजित की गई । इसमें गांव के कुल २५ हिन्दू व्यापारी उपस्थित थे, साथ ही विविध राजनीतिक दलों और संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे । उन्होंने बहुत ही गंभीरता से यह विषय जान लिया और इस विषय में प्रशासन को हलाल प्रमाणपत्र पर प्रतिबंध लगाने हेतु प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया ।
सरवडे में संपन्न परिचर्चा के उपरांत गांव-गांव में जागृति लाने का निश्चय !
सरवडे : यहां हलाल प्रमाणपत्र के विषय में तुरंबे के श्री. प्रदीप सूर्यवंशी के तत्त्वावधान में परिचर्चा ली गई । इस परिचर्चा में तुरंबे, सरवडे, साथ ही आसपास के गांवों से ९ धर्मप्रेमी उपस्थित थे । बैठक में उपस्थित अधिकांश धर्मप्रेमियां ने समिति के प्रत्येक आंदोलन में सम्मिलित होने की तैयारी दिखाई , साथ ही हलाल अर्थव्यवस्था के षड्यंत्र के विषय में अपने-अपने गांवों में जागृति लाने का दृढनिश्चय किया ।
विशेष : इस बैठक को सफल बनाने हेतु धर्मप्रेमी श्री. प्रदीप सूर्यवंशी ने अपना केशकर्तन का व्यवसाय देखते हुए लगन के साथ प्रयास किए ।
बांबवडे में हिन्दू व्यापारियों की बैठक में प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुत करने का निर्णय !
बांबवडे : यहां आयोजित परिचर्चा में गांव के ७ हिन्दू व्यापारी उपस्थित थे । व्यापारी संगठन की ओर से प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया ।