Menu Close

हिन्दूविरोधी कॉमेडियन मुनव्वर फारूका का अब पुणे, कोलकाता तथा हैद्राबाद में ‘शो’ का आयोजन

हिन्दुओं, संगठित शक्ति का आविष्कार दिखाकर मुनव्वर फारूकी के इस शो का संयमित मार्ग से विरोध कर धर्महानि रोकें – सम्पादक, हिन्दुजागृति

हिन्दुत्वनिष्ठों द्वारा शो के बहिष्कार और रद्द होने की श्रृंखला का सामना करने के बाद, हिंदू विरोधी कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने अब क्रमशः 7, 9 और 16 जनवरी को पुणे, हैदराबाद और कोलकाता में कार्यक्रम करने की घोषणा की है।

पिछले महीने ही उन्होंने बेंगलुरू में उनका शो रद्द होने के बाद कॉमेडी छोड़ने का संकेत दिया था। फारूकी शायद सोच रहे होंगे कि, कोलकाता शो आयोजित करने के लिए एक सुरक्षित जगह हो सकती है जहां वह ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली बंगाल सरकार के संरक्षण में हिंदुओं का मजाक उडा सकते हैं। साथ ही तेलंगाना सरकार में मंत्री KTR ने उन्हें हैदराबाद में भी शो करने के लिए आमंत्रित किया है।

कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम पर पुणे, हैदराबाद और कोलकाता में अपने प्रस्तावित शो के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपने दो घंटे के शो ‘धंधो’ के लिए टिकट बुक करने के लिए एक लिंक भी साझा किया। जबकि टिकट की कीमत 799 रुपये है, उन्होंने शो के स्थान को साझा नहीं किया है।

 

हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक

मुनव्वर फारुकी ने कहा कि, विरोध के बाद उनके 12 शो रद्द करने पडे हैं। उन्होंने कॉमेडी शोज न करने की भी एक तरह से घोषणा कर दी थी। उन्होंने लिखा था, “मेरा नाम मुनव्वर फारुकी है। और अब समय हो गया है, आप सब एक अच्छे ऑडिएंस थे। गुड बाय। अब मेरा हो गया।” इसके बाद बहुतों ने अंदाज़ा लगाया था कि मुनव्वर फारुकी ने कॉमेडी करियर को अलविदा कह दिया है। इंदौर में उनके खिलाफ एक FIR भी दर्ज की गई थी और हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे थे।

फारूकी को अपनी हिंदू विरोधी कॉमेडी के जरिए हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड रहा है। उन्होंने जनवरी 2021 में मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में कॉमेडी के नाम पर हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया था । घटिया कॉमेडी के जरिए हिंदुओं से नफरत करने का उनका इतिहास रहा है। ऐसे ही एक स्टैंड-अप कार्यक्रम में उन्होंने गोधरा ट्रेन में आग लगने के पीड़ितों का मजाक उडाया था ।

फारूकी ने न केवल पीड़ितों का मज़ाक उड़ाया बल्कि गुजरात नरसंहार में आरएसएस की भागीदारी का सुझाव देने के लिए साजिश के सिद्धांतों को भी हवा दी। हिंदुओं के प्रति अपनी नफरत के लिए जनता के विरोध का सामना करने के लिए, उन्हें कई राज्यों में अपने शो रद्द करने पड़े।

नवंबर में बेंगलुरु पुलिस ने देश के विभिन्न राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले दर्ज कर आयोजकों से उनका शो रद्द करने को कहा था। फारूकी बेंगलुरू के गुड शेफर्ड ऑडिटोरियम में अपनी ‘डोंगरी टू नोव्हेयर-कॉमेडी स्पेशल’ परफॉर्म करने वाले थे।

बता दें कि, अब तक मुंबइ, गोवा, कर्नाटक में आयोजित किए गए मुनव्वर फारूकी के शो को हिन्दुत्वनिष्ठों द्वारा किए गए विरोध के बाद रद्द कर दिया गया था ।

स्त्रोत : opindia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *