महाराष्ट्र के यवतमाल जिला स्थित उमरखेड़ में पैगम्बर मुहम्मद पर एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर जबरदस्त हिंसा और आगजनी के वीडियो सामने आए हैं। शुक्रवार (17 दिसंबर, 2021) की शाम से ही क्षेत्र में तनाव का वातावरण है। कई घरों, दुकानों और गाड़ियों को तबाह कर दिया गया। पैगम्बर मुहम्मद पर वायरल एक सोशल मीडिया पोस्ट को ‘अपमानजनक’ बता कर ये सब किया गया। स्थानीय मराठी मीडिया संस्थानों ने इस घटना को कवर किया है।
कई कारों, दोपहिया वाहनों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के अलावा कई घरों पर भी हमले किए गए। जम कर पत्थरबाजी भी हुई। यवतमाल जिले के उमरखेड़ में ये सब एक सोशल मीडिया पोस्ट के वायरल होने के बाद किया गया। इतना ही नहीं, बदमाशों ने घरों और दुकानों को आग के हवाले भी कर दिया, जिसके बाद अग्निशमन दस्ते को क्षेत्र में भेजा गया।
*** BIG BREAKING ***
Multiple houses, vehicles & shops stone pelted and burned down yesterday night in M dominated of Umarkhed city, Yavatmal; after a post allegedly against Profit went viral.
Local police station also stone pelted and there was an attempt to murder as well.
. https://t.co/77DWzU8DL0 pic.twitter.com/8pLumZUSlC— Maha Vinash Aghadi ᴾᵃʳᵒᵈʸ (@MVAGovt) December 18, 2021
हालांकि, जहां स्थानीय मीडिया में आगजनी और हिंसा के स्पष्ट कारणों का उल्लेख नहीं किया गया था, लेकिन आरोप लगे हैं कि पैगम्बर मुहम्मद को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने के बाद ये घटना हुई कई सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया कि इस्लाम मजहब के संस्थापक के ‘अपमान’ का आरोप लगा इस घटना को अंजाम दिया गया।
स्त्रोत : Opindia