‘हमारा देश’ संगठन की ओर से दीपावली-स्नेहमीलन’ कार्यक्रम संपन्न !
बेलगांव (कर्नाटक) : हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. हृषिकेश गुर्जर ने यह आवाहन करते हुए कहा कि आज के समय में देश में ‘हलाल सर्टिफिकेशन’ नाम की एक समानांतर अर्थव्यवस्था बन गई है और इससे मिलनेवाला पैसा भारत में आपराधिक क्रियाकलापों के लिए उपयोग किया जा रहा है । इसलिए ‘हलाल’ मुद्रावाले उत्पाद न खरीदें और ऐसे उत्पादों का बहिष्कार करें ।
प्रतिवर्ष की भांति ‘हमारा देश’ संगठन की ओर से १२ दिसंबर को ‘दीपावली स्नेह-मीलन’ कार्यक्रम टिळकवाडी हाइस्कूल के सभागार में संपन्न हुआ, उसमें वे ऐसा बोल रहे थे ।
इस अवसर पर निर्माण व्यावसायी तथा आमंत्रण डेवलपर के निर्देशक श्री. सचिन कल्लीमनी एवं लेखा परीक्षक श्री. सुनील भिडे उपस्थित थे । कार्यक्रम का आरंभ श्री. विनायक मोरे द्वारा प्रस्तुत गीत से हुआ । ‘हमारा देश’ संगठन की ओर से श्री. महेश बेटगिरी ने अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन शीतल मुळगुंद ने किया, तो श्री. सतीश उंडाळे ने आभार व्यक्त किया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सर्वश्री संदीप भिडे, व्यंकटेश शिंदे, पृथ्वीराज काकतकर, मल्लिकार्जुन कोकणी, लक्ष्मीकांत कोटगी, विजयकुमार एवं राजाराम कुडतरकर ने विशेष परिश्रम उठाए ।