सातारा : यहां के भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अनिकेत कदम ने ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की है कि केवल धर्म के आधार पर निर्मित हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था अन्य समाज घटकों पर थोपी जा रही है । मुसलमान समुदाय की मांग के कारण बहुसंख्यक हिन्दू समाज, साथ ही गैरमुस्लिम अन्य अल्पसंख्यक समुदायों को भी हलाल प्रमाणित पदार्थ अथवा उत्पाद लेने के लिए बाध्य बनाना धार्मिक अधिकारों का हनन करनेवाला है । अतः धार्मिक भेदभाव करनेवाले ‘हलाल सर्टिफिकेशन’ पर भारत में प्रतिबंध लगाया जाए, साथ ही जो संस्थाएं हलाल प्रमाणपत्र देती हैं, उन सभी संस्थाओं की सीबीआई से जांच कर क्या इससे मिलनेवाले धन का उपयोग आतंकियों की सहायता के लिए किया गया है ?, साथ ही क्या इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को कोई संकट तो नहीं है ?, इसकी व्यापक जांच की जाए । (ऐसी मांग करनी ही क्यों पडती है ? प्रशासन स्वयं ही इस पर कार्यवाही क्यों नहीं करता ? – संपादक दैनिक सनातन प्रभात)
यह ज्ञापन सातारा के जिलाधिकारी शेखर सिंह को प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के महासचिव मनीष महाडवाले, युवा नेता गणेश घोरपडे, पार्षद विजयकुमार काटवटे, भाजपा के जिला सचिव सिद्धार्थ गुजले, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री हेमंत सोनवणे, राजेंद्र सांभारे, श्रीमती राजेश्वरी सांभारे आदि उपस्थित थे ।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि जिन नीजी प्रतिष्ठानों को हलाल प्रमाणपत्र देने की अनुमति दी गई है, सरकार इन सभी प्रतिष्ठानों की अनुमति तुरंत रद्द करें । शासन के रेल विभाग, एयर इंडिया आदि प्रतिष्ठानों में हलाल प्रमाणित पदार्थों की ही आपूर्ति की जाती है । यह व्यवस्था तुरंत बंद की जाए ।