-
आंध्र प्रदेश को ईसाई प्रदेश बनाने का मिशनरियों का षड्यंत्र !
-
2018 से यह हो रहा है, सरकार ने इस विषय में कुछ कार्यवाही क्यों नही की ?
सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि, आंध्र प्रदेश में विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के तहत पंजीकृत 18 गैर सरकारी ईसाई संगठनों के खिलाफ शिकायतें मिली हैं कि, वे 2018 से लोगों को प्रलोभन देकर ईसाई के तौर पर धर्मांतरण कराने में कथित तौर पर शामिल हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
मंत्री ने कहा कि, विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए), 2010 के प्रावधानों के उल्लंघन का आधार लेकर इस शिकायतों पर कार्यवाही करनेवाले है ।
MHA in LS: Complaints received against 18 NGOs based in Andhra Pradesh regarding their involvement in converting people to Christianity by inducements pic.twitter.com/FhFLRSPtB5
— Bharti Jain (@bhartijainTOI) December 21, 2021
उन्होंने यह भी कहा कि तथ्यों और परिस्थितियों के आधार पर ऐसे एनजीओ के एफसीआरए प्रमाणपत्र को निलंबित भी किया जा सकता है।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स