Menu Close

हिन्दुओं के विरोध के आगे झुका ‘सारेगामा’, बदलेगा ‘मधुबन में राधिका नाचे’ गाने का नाम और बोल

Update

3 दिन में बदलने की घोषणा

म्यूजिक लेबल ‘सारेगामा म्यूजिक’ भारी विरोध के बाद अब सनी लियोनी के गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ के बोल में बदलाव करने के लिए राजी हो गया है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए आधिकारिक बयान में कंपनी ने कहा कि, ताजा प्रतिक्रियाओं और को देखते हुए और हमारे देशवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ‘मधुबन’ गाने का न सिर्फ लिरिक्स, बल्कि नाम में भी बदलाव किया जाएगा।

भारत के सबसे पुराने संगीत लेबल ‘सारेगामा म्यूजिक’ ने कहा कि अगले तीन दिनों के भीतर ही नया गाना पुराने वाले की जगह ले लेगा। सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ये बदलाव किया जाएगा, जहां-जहां ये गाना रिलीज हुआ है। इस गाने को गायिका कानुका कपूर ने गाया है और शारिब-तोशी ने संगीत दिया है।

बता दें कि, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी चेतावनी देते हुए कहा था कि, ‘मधुबन में राधिका नाचे’ गाना ३ दिन में नहीं हटाया, तो सनी लियोन पर होगी FIR । उन्होंने आगे कहा था कि, “कुछ विधर्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं। राधा हमारी भगवान हैं। अलग से इस देश में राधा के मंदिर हैं। मां राधा की पूजा होती है। ये जो शाकिब तोशी हैं, वो क्या ऐसा गीत कभी अपने धर्म पर बना सकते हैं। ये केवल हमारे धर्म और आस्था पर चोट पहुंचाते हैं।”

स्रोत : भास्कर


22 दिसंबर

सनी लियोन के ‘मधुबन में राधिका नाचे’ गाने से हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड, हिन्दू कर रहे है विरोध

नई दिल्ली – सनी लियोन का मधुबन में राधिका नाचे रे’ गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लेकिन इस गाने को लेकर, विवाद भी शुरू हो गया है। आरोप ये है कि इस गाने में हिंदुओं की आस्था का मजाक उड़ाने की कोशिश की गई है। हिंदुओं में राधा रानी और मधुबन को लेकर, कई पौराणिक मान्यताएं और कहानियां हैं। राधा रानी को लेकर हिंदुओं के मन में कितना आदर और सम्मान है, ये बात किसी से छिपी नहीं है। लेकिन राधा और मधुबन को, जिस अंदाज में इस गाने में पेश किया गया है, वो हिन्दू सहन नहीं कर सकता है। राधिका और मधुबन को लेकर, ऐसी सस्ती फूहड़ता किस कवि की कल्पना है, ये समझ से परे है। मधुबन नाम से रिलीज हुए, इस गाने में सनी लियोन और कनिका कपूर ठुमके लगा रही हैं। इस गाने को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं ? ये सवाल पूछा जा रहा है कि कभी फिल्मों के नाम पर तो, कभी फैशन के नाम पर, हिंदुओं की आस्था के साथ बार-बार खिलवाड क्यों किया जाता है ? बार-बार कला की अभिव्यक्ति के नाम पर हिंदुओं का मजाक क्यों उड़ाया जाता है ? क्या भारत में हिंदू सॉफ्ट टारगेट बन चुके हैं? ?

मधुबन में राधिका नाचे रे गाना पर कई लोगों के तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कई हिन्दुओं ने कहा है कि, ब्रज की राधा रानी को लेकर, उनकी गहरी आस्था है और इस गाने से उनकी भावनाएं को ठेस लगी है। जबकि कई लोग, इस गाने को हिंदुओं की आस्था पर चोट बता रहे हैं। कई लोगों का आरोप ये भी है कि, फिल्मों और गानों में, हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाना फैशन बन गया है। मधुबन गाना भी इसी का एक और उदाहरण है।

कई लोगों का मानना है कि, देश में हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड करना सबसे आसान है। इसलिए कभी फैशन के नाम पर तो, कभी फिल्मों के नाम पर, तो कभी पेंटिग के नाम पर, हिंदुओं के देवी-देवताओं को गलत तरीके से पेश किया जाता है। मधुबन में राधिका नाचे रे गाने की 2021 का सबसे बड़ा पार्टी Song बता कर मार्केटिंग की जा रही है। ये गाना 2021 का सबसे हिट पार्टी Song हो ना हो लेकिन इस गाने पर, जिस तरह की प्रतिक्रिया आ रही है, उससे इस गाने पर विवाद बढ़ना तय है।

स्रोत : न्यूज रूम पोस्ट

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *