Menu Close

पुणे – राष्ट्र-धर्मप्रेमी महिलाओं का हलाल अर्थव्यवस्था के विरोध में क्रियाशील होने का निश्चय !

पुणे में ‘हलाल प्रमाणपत्र’ विषय के संदर्भ में जागृति लाने हेतु परिचर्चा का आयोजन !

उपस्थित महिलाओं का मार्गदर्शन करती हुईं कु. क्रांति पेटकर

पुणे : यहां के जिज्ञासु श्री. राजेंद्र लुंकड की धर्मपत्नी श्रीमती कमल लुंकड की संपर्कवाली महिलाओं में हलाल प्रमाणपत्र के विषय में जागृति लाने हेतु एक परिचर्चा का आयोजन किया गया था । हिन्दू जनजागृति समिति की रणरागिनी शाखा की कु. क्रांति पेटकर ने उपस्थित महिलाओं को  इससे अवगत कराया । इसमें हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था क्या है ?, उस माध्यम से चलाया जा रहा आर्थिक जिहाद और हलाल के माध्यम से धर्मांध विचारधारावाले संगठनों द्वारा भारत के व्यापार और अर्थव्यवस्था में हस्तक्षेप कर समानांतर अर्थव्यवस्था खडी करने के वैश्विक षड्यंत्र के विषय में अवगत कराया, साथ ही भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने उत्पन्न संकट और उसमें हिन्दुओं की भूमिका कैसी होनी चाहिए ?, इन सूत्रों के विषय में जानकारी देकर महिलाओं का उद्बोधन किया ।

उपस्थित सभी धर्मप्रेमी महिलाओं ने उत्स्फूर्तता से बताया कि इससे पहले हमें इस संदर्भ में कोई भी जानकारी नहीं थी । इसकी गंभीरता हमें इस व्याख्यान से पहली बार ही समझ में आई । इसलिए हम इसके आगे बाजार से कोई भी वस्तु खरीदते समय वह हलाल प्रमाणित तो नहीं है न ?, इसकी आश्वस्तता कर ही खरीदेंगे और हलाल प्रमाणित उत्पादों का बहिष्कार कर हमारे संपर्क के अधिकाधिक लोगोंतक इस विषय को पहुंचाने का निश्चितरूप से प्रयास करेंगे ।

क्षणिका

इस समय कुछ महिलाओं ने इस विषय के संदर्भ में उनके विचार और उन्हें प्राप्त अनुभव भी स्वयंस्फूर्ति से बताए ।

विशेष

१. इस परिचर्चा में उपस्थित महिलाओं को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से चलाए जा रहे धर्मशिक्षावर्ग, स्वरक्षा प्रशिक्षणवर्ग और प्राथमिक चिकित्सावर्ग जैसे उपक्रमों की भी जानकारी दी गई, तब कुछ महिलाओं ने स्वरक्षा प्रशिक्षण लेने की इच्छा व्यक्त की ।

२. परिचर्चा के स्थान पर लगाई गई सनातन की ग्रंथप्रदर्शनी को उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर प्राप्त हुआ ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *