Menu Close

‘मैकडोनाल्ड’ प्रतिष्ठान को ‘झटका’ खाद्यपदार्थ भी बेचने चाहिए ! – हिन्दू जनजागृति समिति की मांग

  • हिन्दुओं और सिक्खों को ‘हलाल’ खाद्यपदार्थ बेचकर मैकडोनाल्ड उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है !

  • ऐसी मांग करनी ही क्यों पडती है ? मुसलमानप्रेमी और हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करनेवाले ऐसे विदेशी प्रतिष्ठानों पर सरकार कार्यवाही क्यों नहीं करती ?

नई देहली : मैकडोनाल्ड प्रतिष्ठान १०० प्रतिशत ‘हलाल’ प्रमाणित खाद्यपदार्थों की बिक्री कर रहा है । ऐसा कर वह हिन्दुओं और सिक्खों को हलाल मांससेवन करने के लिए बाध्य बना रहा है, साथ ही वह हिन्दुओं और सिक्खों के संवैधानिक धार्मिक अधिकारों का हनन कर रहा है । इस विषय में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मैकडोनाल्ड प्रतिष्ठान को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, साथ ही उसमें ‘झटका’ खाद्यपदार्थ उपलब्ध कराने की भी मांग की गई है । मैकडोनाल्ड के उत्तर-पूर्व भारत के प्रचालक कैनॉट प्लाजा रेस्टोरंट्स प्रा.लि. देहली प्रतिष्ठान को यह ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर समिति के श्री. श्रीराम लुकतुके एवं श्री. नरेंद्र सुर्वे उपस्थित थे । प्रतिष्ठान की अधिकारी ज्योति राव ने इस ज्ञापन का स्वीकार किया । मैकडोनाल्ड ने ट्वीट कर ‘संपूर्ण देशभर की हमारी शाखाओं से १०० प्रतिशत हलाल खाद्यपदार्थों की आपूर्ति की जा रही है’, यह घोषणा की है ।

हिन्दू जनजागृति समिति के ज्ञापन में कहा गया है कि,

१. भारत में बहुसंख्यक लोग हिन्दू हैं । धार्मिकदृष्टि से विचार किया जाए, तो हलाल खाद्यपदार्थों की आवश्यकता केवल मुसलमानों को है । इसका अर्थ यह नियम भारत के अन्य धर्मियों के लिए लागू नहीं होता । भारत एक बहुसांस्कृति और धार्मिक देश है । यहां प्रत्येक धर्म की अपनी-अपनी श्रद्धाएं हैं । उन्हें उसके विरुद्ध जाकर मैकडोनाल्ड में हलाल खाद्यपदार्थ खाने के लिए बाध्य किया जा रहा है ।

२. आप मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने हेतु उन्हें हलाल खाद्यपदार्थ उपलब्ध करते हैं; परंतु उसी समय आप हिन्दुओं और सिक्खों के लिए ‘झटका’ खाद्यपदार्थ उपलब्ध नहीं करा रहे हैं । इसके कारण संविधान की सहिष्णु नीति को धक्का लगता है । भारत में हिन्दू और सिक्ख देश की कुल जनसंख्या के ८७ प्रतिशथ हैं और वे आपके बडी संख्या में ग्राहक भी हैं ।

३. किसी गैरसरकारी संस्था की ओर से उदा. जमात-ए-उलेमा-ए-हिन्द जैसी संस्था से हलाल प्रमाणपत्र लेना एक प्रकार से देशविरोधी घटकों को बल देने जैसा है । अतः राष्ट्रहित को ध्यान में लेकर देश में धार्मिक सौहार्द बना रहे; इसके लिए मैकडोनाल्ड को ज्ञापन प्रस्तुत किया जा रहा है ।

४. किसी गैरसरकारी संस्था से हलाल प्रमाणपत्र नहीं लेना चाहिए और हिन्दुओं और सिक्खों को हलाल पदार्थ खाने के लिए बाध्य नहं करना चाहिए । इसके साथ ही आप अपनी शाखाओं से ‘झटका’ खाद्यपदार्थ उपलब्ध कराने की योजना बनाईए ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *