लडकियों के परिजन बोले- धर्मांक लडके वालों के दबाव में हैं लडकियां, कोर्ट में मामला
बिहार के दरभंगा जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के लड़के 2 हिंदू लडकियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ कोलकाता ले गए और वहां पर एक मस्जिद में धर्म बदलवाकर निकाह कर लिया। आरोपितों के नाम मोहम्मद ग़ालिब और मोहम्मद शाहिद हैं।
दरभंगा के SDPO कृष्णनंदन कुमार ने बताया कि. दरभंगा के सिंहवाड़ा थाने इलाके से दो लड़की के गायब होने का मामला सामने आया था पुलिस लगातार दोनों की खोज में जुटी थी आखिरकार दोनों लड़की को दो लड़के के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है । लड़की के परिजनों ने लडके पर अपहरण करके जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है ।
Darbhanga के Bharwara में 2 जवान लड़कियों का अपहरण, जनता मांग रही है इंसाफ सरकार से #NitishKumarCM #CMOBihar #SanjaySaraogi#AshokYadav #muralimohanjha#BJPBihar#अखण्डभारतसेना pic.twitter.com/o0usCuujwa
— Adarsh Singh (@adarshsingh70) December 23, 2021
15 दिसंबर को लापता हो गई लडकियां
रिपोर्ट के अनुसार, 15 दिसंबर को दोनों लडकी घर से सिलाई कढाई सीखने के बहाने घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। बाद में पता चला कि, किसी मुस्लिम लडके ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है।
पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप
दोनों लापता लडकियों के परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया। आरोप है कि पुलिस ने केस दर्ज करने के बावजूद लड़कियों को ढूंढने की कोशिश नहीं की। जिस पर नाराजगी जताते हुए परिवार वालों ने आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं बजरंग दल ने भी मामले को लव जिहाद बताते हुए लडकियों की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई।
लडकी की मां ने बताया कि, उन्हें नहीं पता कि इन लडकों से कब और कैसे संपर्क में आईं। उन्होंने बताया कि लडकी फिलहाल लडकेवालों के दबाव में है और वह लड़के के साथ जाने की बात पर अड़ी है। यहां तक कि लड़की इन लोगों को पहचानने से भी इंकार कर रही थी।
ट्रस्ट के जरिए हो रहा लव जिहाद – बजरंग दल
बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश मधुकर ने कहा कि देश में गरीब हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन करा कर निकाह के मामले बढ़ रहे हैं। यह सब काम एक ट्रस्ट के जरिए किया जा रहा है, जिसे खाड़ी देशों से मोटा फंड मिलता है। यह शुद्ध रूप से लव जिहाद है और हिंदू लडकियों के शोषण की कोशिश है। मधुकर ने मांग की कि, ऐसे मामलों को रोकने के लिए पूरे देश में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनना चाहिए।