धर्मशिक्षा के अभाव के कारण हिन्दू लडकियां इनके जाल में फंस रही है ! हिन्दू युवतियों, धर्मशिक्षा लें तथा सतर्क रहें ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
एटा शहर के एक धर्मांध ने हिन्दू किशोरी से नाम बदलकर फेसबुक पर फर्जी अकाउंट के जरिए दोस्ती की और फिर संबंध बनाए । छह दिसंबर को शोएब किशोरी को मुरादाबाद ले गया। किशोरी की मां ने धर्मांतरण का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवक को अपहरण के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जबकि किशोरी को वन स्टॉप सेंटर में रोका गया है। शनिवार को अदालत में बयान दर्ज कराए जाएंगे।
बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा
शुक्रवार को कोतवाली नगर में किशोरी की मां ने बताया कि, उनकी पुत्री बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। छह दिसंबर को कॉलेज गई थी। वापस न लौटने पर खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। सात दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद एसएसपी उदयशंकर सिंह के निर्देश पर पुलिस की सर्विलांस टीम ने एक्शन लिया। जब साइबर टीम ने मामले को खंगालना शुरू किया तो युवती के फेसबुक अकाउंट की पड़ताल की गई। इससे जानकारी हुई कि उसकी फ्रेंडलिस्ट में मुरादाबाद के शिवा का नाम है। जिससे उसकी लगातार चेटिंग होती रही है। पडताल की तो पता लगा कि, लडका मुरादाबाद के मनुपुरा क्षेत्र के गांव बिलारी का शोएब इरशाद है। महिला ने आरोप लगाया कि, युवक बेटी का धर्मांतरण कराकर उससे शादी करना चाहता था। उसने धर्मांतरण के लिए बेटी का ब्रेन वॉश किया।
ऐसे पकडा गया
फेसबुक अकाउंट का पता चलने के बाद पुलिस ने उसके अकाउंट को सर्विलांस पर लिया तो पता चला कि, उसकी लोकेशन मुरादाबाद जिले के मुहल्ला बिहारी कला में मिली। इसके बाद पुलिस की टीम जब वहां पहुंची शोएब खान वहां नहीं मिला, लेकिन उसके पिता इरशाद से पुलिस ने जानकारी ली। पिता से पूछताछ की तो मुरादाबाद में शोएब खान का भी पता मिल गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को कब्जे में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद पीड़िता भी शहर के ही एक घर से बरामद हो गई। इस बीच पीडिता ने पुलिस को बताया है कि इसमें आरोपित शोएब का पूरा परिवार उसके साथ मिला हुआ था।
स्रोत : अमर उजाला