उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में धर्मांतरण की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की। हालात को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया। वहीं, हिंसा को लेकर हिंदू संगठन के लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मैनपुरी: इलाज के नाम पर मिली धर्म परिवर्तन की सूचना, ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ाया, भागकर बचाई जान, जानें पूरा मामला – Hindustan https://t.co/0navB8O1of
— Sarang Pokhare (@sarang143u) December 26, 2021
मामला मैनपुरी जिले में किशनी थाना क्षेत्र के नगला बख्ती गांव का है। आरोप है कि, यहां धर्म परिवर्तन को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया और साथ ही दावत का इंतजाम किया गया था। इस बात की सूचना जब हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों को पता चली तो वे मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही इन लोगों को पुलिस को इस बात की सूचना दी।
आरोप है कि गांव के 71 साल के नेत्रहीन बुजुर्ग मेवालाल ने दावत का इंतजाम किया है। इस दावत में लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का काम किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों से जानकारी जुटाने लगी। पुलिस ने मेवाराम का आधार कार्ड चेक किया गया तो बताया गया कि मेवाराम गांव की पूर्व प्रधान प्रेमा देवी पत्नी राम प्रसाद जाटव का मामा है।
इसी दौरान ग्रामीणों ने जागरण मंच के लोगों और पुलिस से अभद्रता शुरू कर दी और गाली-गलौच करने लगे। बात आगे बढ़ गई और ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और जागरण मंच और पुलिसकर्मियों को दौड़ा लिया। लोग किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। उधर, मेवाराम का कहना था कि धर्म परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है, बल्कि उसने अपने जन्मदिन पर दावत का इंतजाम कराया था ।
वहीं, कार्यक्रम की सूचना पाकर पहुंचे हिंदू जागरण मंच पदाधिकारी अपने साथियों के साथ नगला बख्ती पहुंच गए। इन लोगों ने पूरे मामले की जांच की मांग की है। इस दौरान घटना के बाद किशनी पुलिस को शिकायत देकर गांव के लोगों पर आरोप लगाया कि धर्म परिवर्तन का विरोध करने हिंदूवादी संगठनों के लोग गांव पहुंचे तो नामजदों ने ग्रामीणों के साथ फायरिंग की। पथराव किया और साथी को बंधक बनाकर जान से मारने की कोशिश की।
इस मामले में किशनी इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना को लेकर तहरीर मिली है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच-पड़ताल के बाद ही मुकदमा दर्ज होगा। साथ ही आरोप सिद्ध होने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एसपी मे पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी
स्रोत : टीवी ९ हिन्दी