Menu Close

हलाल के माध्यम से खडी हो रही समानांतर अर्थव्यवस्था का वैधानिक पद्धति से विरोध कीजिए – मनोज खाडये, हिन्दू जनजागृति समिति

सोलापुर में विविध संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन

व्यापार एवं भारतीय अर्थव्यवस्था में हस्तक्षेप कर देश में समानांतर अर्थव्यवस्था खडी करने का ‘हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था’ एक वैश्विक षड्यंत्र है । इस हलाल प्रमाणपत्र के विषय में हिन्दू जनजागृति समिति के पश्चिम महाराष्ट्र, कोंकण एवं गुजरात राज्य समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने संपर्क अभियान के द्वारा जनजागरण किया । उन्होंने सोलापुर के विविध धर्मप्रेमियों, हिन्दुत्वनिष्ठों और हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों से भेंट कर उन्हें इस विषय में अवगत कराया । इसका वृत्तांत आगे दिया गया है –

सोलापुर : हिन्दू जनजागृति समिति के पश्चिम महाराष्ट्र, कोंकण एवं गुजरात राज्य समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने यह आवाहन करते हुए कहा कि करोडों मुसलमानों द्वारा हलाल प्रमाणित उत्पादों की मांग की जाने से अनेक प्रतिष्ठानों ने हलाल प्रमाणपत्र लेकर उन उत्पादों को बेचना आरंभ किया । इसमें हिन्दू उत्पादक ‘उत्पादों की बिक्री से मुझे कैसे लाभ मिलेगा’, इतना ही संकीर्ण विचार करते हैं; परंतु हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री करने के कारण मेरे धर्म और मेरे देश को किन समस्याओं का सामना करना पडेगा, इसका वे विचार नहीं करते । इसके कारण हलाल अर्थव्यवस्था ने अल्पावधि में ही भारतीय अर्थव्यवस्था से भी बडी अर्थव्यवस्था स्थापित की है । इसलिए अब प्रत्येक हिन्दू को ‘मैं हलाल की मुद्रावाली वस्तु नहीं खरीदूंगा’, यह निश्चय करना होगा ।

यहां के विविध संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया था, उसमें वे ऐसा बोल रहे थे । इस बैठक में हिन्दू जनजागृति समिति के ६१ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त कार्यकर्ता श्री. राजन बुणगे भी उपस्थित थे ।

श्री. मनोज खाडये

श्री. मनोज खाडये ने आगे कहा, ‘‘आज के समय में प्रत्येक मुसलमान व्यक्ति को हलाल की मुद्रा ज्ञात है; परंतु लगभग सभी हिन्दुओं को हलाल की मुद्रा कैसी है ?, इसकी कोई जानकारी नहीं है । वे बिना कुछ पूछे हलाल मुद्रावाले उत्पाद खरीदते हैं । इसलिए आप सभी प्रत्येक हिन्दूतक इस विषय को पहुंचाने का प्रयास कीजिए । जब सर्वसामान्य हिन्दू वैधानिक पद्धति से संघर्ष करने के लिए खडा होता है, तब सरकार को उसकी बात सुननी ही पडती है । इसलिए हम सभी हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था रद्द हो; इसके लिए प्रयास करेंगे ।’’

इस बैठक में जुने घरकुल के श्री वैष्णवमारुति देवस्थान के अध्यक्ष श्री. भास्कर राऊळ, उपाध्यक्ष श्री. महेश कोंगारी, संस्थापक श्री. प्रभाकर कमलापुरे, कोषाध्यक्ष श्री. दीपक परदेसी, सदस्य श्री. अंबादास देवसानी, श्री. श्रीपती बिनगुंडी, साथ ही कर्णिकनगर की रमाकांत गृहनिर्माण संस्था के अध्यक्ष तथा उत्कर्ष वाचनालय के अध्यक्ष श्री. अशोक काजळे, रमाकांत गृहनिर्माण संस्था के निर्देशक श्री. एस्.आर्. पाटिल और सचिव छत्रपति रूपराव केनेसहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

‘हलाल की मुद्रावाले उत्पाद की खरीद न करें’, इस प्रकार उद्बोधन करेंगे ! – सोलापुर के धर्मप्रेमियों का निश्चय

सोलापुर के कुमठा नाका के धर्मप्रेमी श्री. अविनाश मदनावाले और श्री. देवीदास सत्तारवाले ने प्रधानता लेकर बैठक का आयोजन किया था । उसमें उपस्थित धर्मप्रेमियों ने समाज में जाकर हलाल की मुद्रावाले उत्पाद न खरीदने के विषय में उद्बोधन करने की बात कही, साथ ही बैठक में उपस्थित धर्मप्रेमियों ने जिलाधिकारी को हलाल प्रमाणपत्र रद्द करने की मांग करनेवाला ज्ञापन प्रस्तुत किया ।

‘हलाल प्रमाणपत्र’ के विषय में अन्य लोगों को भी विषय बताकर उनका उद्बोधन करना होगा ! – श्री. चंद्रकांत रमण शेट्टी, भाजपा के पूर्व पार्षद

सोलापुर के भाजपा के पूर्व पार्षद श्री. चंद्रकांत रमण शेट्टी से संपर्क हुआ । तब उन्होंने कहा कि आप का समय बहुत ही अमूल्य है । ‘हलाल प्रमाणपत्र’ के विषय में अन्य लोगों को भी यह विषय बताकर उनका उद्बोधन करना पडेगा । अगली बार मैं मेरे परिचित लोगों को बुलाऊंगा, तब आप उन्हें यह विषय बताइए । चंद्रकांत शेट्टी ने उनके परिवार के महिलाओं से परिचय करवाया । हिन्दू जनजागृति समिति की महिला कार्यकर्तीओं ने उनके साथ चर्चा की, उसमें महिलाओं की स्वतंत्र बैठक लेकर उसमें हलाल प्रमाणपत्र के विषय में उद्बोधन करना सुनिश्चित किया गया ।

‘हलाल जिहाद’ का अध्ययन कर अन्य लोगों का उद्बोधन करूंगा ! – महेश देशमुख, निर्देशक, लोकमंगल उद्योग समूह

सोलापुर के लोकमंगल उद्योग समूह के निर्देशक श्री. महेश देशमुख से भेंट कर उन्हें विस्तार से हलाल जिहाद का विषय बताया गया । इस विषय को सुनने के उपरांत उन्होंने स्वयं ही अपने चलितसंगणक पर जिज्ञासा से और जानकारी ली । हलाल जिहाद का फैला हुआ जाल देखकर वे कहने लगे कि राष्ट्रीय स्तर पर शुगर मिल के श्री. महेश देशमुख अध्यक्ष हैं, मैं उन्हें यह विषय बताऊंगा, साथ ही बिहार एवं आंध्र प्रदेश के निर्देशकों को भी यह विषय बताकर उनका उद्बोधन करूंगा ।

हमारे प्रतिष्ठान के ४०० कर्मचारियों के लिए धर्मशिक्षावर्ग आरंभ कीजिए ! – संजय बाकळे, ‘स्पीड’ प्रतिष्ठान के मालिक

विख्यात प्रतिष्ठान ‘स्पीड’ के मालिक श्री. संजय बाकळे के साथ हलाल जिहाद के विषय पर विस्तृत संपर्क हुआ । उन्होंने संपूर्ण विषय समझ लिया, साथ ही उन्हें धर्मशिक्षा क्यों आवश्यक है ?, यह भी बताया गया । तब प्रभावित होकर वे कहने लगे कि आप हमारे प्रतिष्ठान के ४०० कर्मचारियों के लिए भी धर्मशिक्षावर्ग आरंभ कीजिए । वे छुट्टी की अवधि का कुछ समय धर्मशिक्षावर्ग के लिए देनेवाले हैं ।

‘हलाल जिहाद’ के विषय में समाज में उद्बोधन करने का हम निश्चितरूप से प्रयास करेंगे ! – प्रकाश पवार, ‘डीजे फैशन’ के मालिक

‘डीजे फैशन’ के मालिक श्री. प्रकाश पवार ने जिहाद के विविध प्रकार सुनने के उपरांत समाज में इस विषय में उद्बोधन करने के लिए निश्चितरूप से प्रयास करने की बात कही ।

हलाल प्रमाणित वस्तुओं का बहिष्कार करने का धर्मप्रेमियों का निश्चय !

सोलापुर दाजीपेठ के श्रीराम मंदिर में संपन्न बैठक में २८ हिन्दुत्वनिष्ठ और धर्मप्रेमी उपस्थित थे । इस बैठक में श्री. मनोज खाडये ने हलाल जिहाद के संकट के विषय में बताने पर उपस्थित धर्मप्रेमियों और हिन्दुत्वनिष्ठों ने हलाल प्रमाणित वस्तुओं का बहिष्कार करने का निश्चय किया । साथ ही सप्ताह में १ बार एकत्रित होकर राष्ट्र एवं धर्म के विषय में कार्ययोजना बनाने हेतु बैठक करना भी सुनिश्चित किया ।

विशेष

१. इस बैठक में श्री. भास्कर राऊळ ने हलाल प्रमाणपत्र रद्द करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेजना सुनिश्चित किया ।

२. श्री. अशोक काजळे ने हलाल प्रमाणपत्र रद्द करने के लिए पत्र भेजने की बात कही, साथ ही वे उनके परिचित लोगों को हलाल जिहाद विषय बताकर उनका उद्बोधन कर रहे हैं ।

हलाल प्रमाणित वस्तुओं का बहिष्कार करने का धर्मप्रेमियों का निश्चय !

सोलापुर दाजीपेठ के श्रीराम मंदिर में संपन्न बैठक में २८ हिन्दुत्वनिष्ठ और धर्मप्रेमी उपस्थित थे । इस बैठक में श्री. मनोज खाडये ने हलाल जिहाद के संकट के विषय में बताने पर उपस्थित धर्मप्रेमियों और हिन्दुत्वनिष्ठों ने हलाल प्रमाणित वस्तुओं का बहिष्कार करने का निश्चय किया । साथ ही सप्ताह में १ बार एकत्रित होकर राष्ट्र एवं धर्म के विषय में कार्ययोजना बनाने हेतु बैठक करना भी सुनिश्चित किया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *