Menu Close

उत्तरप्रदेश : मंदिर के पास धर्मांधों को दारू पीने से रोकने पर रा.स्व. संघ के कार्यालय पर आक्रमण

  • २ कार्यकर्ता गंभीर रुप से घायल
  • भारत माता का चित्र फाडा !
  • १० लोगों को हिरासत में लिया

ऐसे धर्मांधों को पकडकर उन्हे कठोर से कठोर सजा होने के लिए सरकार को प्रयास करने चाहिए ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

आगरा (उत्तरप्रदेश) – यहां के आलमगंज चौकी के पास राधाकृष्ण मंदिर है । यहां धर्मांधों द्वारा दारू पीकर माहौल बिगाडा जाता है । इस मंदिर के सामने ही रा.स्व. संघ का कार्यालय भी है । भाजपा नेताओं अनुसार, कार्यालय के सामने ही राधा कृष्ण का मंदिर भी है। इसी मंदिर के सामने धर्मांध लोग जुटकर शराब पीते थे और हंगामा करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंदिर के सामने शराब और मांस का सेवन करते हुए देखकर संघ के कार्यकर्ताओं ने उन्हें टोका और माहौल बिगाडने से रोका । उस समय वे वहां से चले गए; लेकिन कुछ समय बाद ५० से ७० धर्मांध वहां पहुंचे और भीड ने संघ के कार्यालय पर पत्थरबाजी की । साथ ही कार्यालय में घुसकर तोडफोड की और वहां रखा भारत माता का चित्र फाड दिया । इस आक्रमण में विकास गुप्ता और शिवम कुमार, ये दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए । इस मामले में अभी तक १० लोगों को हिरासत में लिया गया है ।

उधर, आगरा दक्षिण के विधायक योगेंद्र उपाध्याय का आरोप है कि, कार्यकर्ताओं को उपद्रवी उठाकर ले गए और उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि कार्यकर्ताओं को जान मारने की धमकी भी दी गई। हालात की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सुधीर कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुँचे और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का भरोसा दिया। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गयी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एसएसपी ने बताया कि आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमला मामले में 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में 10 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

स्रोत : Opindia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *