आखिर हिन्दू लडकियों के मुखौटे से कब उतरेगा झूठे आत्मघाती प्रेम का चष्मा ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति
पूर्णिया – बिहार के पूर्णिया में लव जिहाद का मामला सामने आया है। घटना गढनबेली की है। आरोप है कि, यहां की एक नाबालिग हिंदू लडकी को मोहम्मद शाहबाज नामक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसका अपहरण कर शादी कर ली। लडकी के पिता ने थाने में आवेदन देकर नामजद चार लोगों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई है। वहीं, लडकी का अपहरण होने से उसकी मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पूर्णिया में सामने आया लव जिहाद का मामला pic.twitter.com/A5RuVTqgOt
— News18 Bihar (@News18Bihar) December 28, 2021
बताया जा रहा है पीडिता के परिजन गढबनेली में फर्नीचर बनाने का कारोबार करते हैं। लड़की की मां का कहना है कि बीते 19 दिसंबर को पडोस में रहने वाले मोहम्मद शाहबाज ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया और उसे लेकर भाग गया। तब से लडकी का कुछ पता नहीं चल सका है। आरोपी का परिवार घटना के बाद घर छोडकर फरार हैं। साथ ही युवक का मोबाइल फोन बंद आ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि परिवार के द्वारा इसकी लिखित सूचना कसबा थाना को दी गई थी। लेकिन आज तक उनकी लड़की का पता नहीं चल पाया है। इस बीच, मोहम्मद शाहबाज ने दोनों की शादी का एक फोटो फेसबुक पर पोस्ट किया है।
वहीं, लडकी के भाई ने कहा कि उसकी बहन को भगाने के पीछे उसके पडोस में रहने वाली मुनिया खातून का हाथ है। मुनिया खातून पहले भी कई लड़कियों को अगवा कर उन्हें बेच चुकी है। पीडित परिवार को आशंका है कि कहीं उनकी बेटी के साथ भी इस तरह का हादसा न हो जाये। वो लोग पुलिस-प्रशासन से अपनी लड़की को सकुशल बरामद करने और न्याय की मांग कर रहे हैं। स्कूल के सर्टिफिकेट के अनुसार लड़की की उम्र 17 वर्ष सात माह है।
आरोपी युवक, उसके माता-पिता समेत 4 लोगों पर केस दर्ज
इस बारे में कसबा के थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप में चार लोगों पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिसमें युवक मो. शाहबाज, उसके पिता मोहम्मद शमीम, मां और पडोसन मुनिया खातून पर कांड संख्या 319-21 में धारा 363, 366 ए और 34 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पीडिता को बरामद करने के लिये लगातार छापामारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
वहीं, लव जिहाद का एंगल होने से सामाजिक संगठन के लोग पुलिस से आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।