अकोला : हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने अकोला, बुलढाणा, साथ ही धुले जनपद के संतों, हिन्दुत्वनिष्ठों और अधिवक्ताओं से भेंट की । उस समय उन्हें सभी से उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर प्राप्त हुआ । इस संपर्क अभियान का यहां वृत्तांत दे रहे हैं ।
अकोला
हिन्दू युवकों का संगठन करना समय की मांग ! – ह.भ.प. उमेश महाराज आर्य, अकोला
हिन्दू युवकों का संगठन बनाना समय की मांग है, जो हिन्दू जनजागृति समिति अच्छे प्रकार से कर रही है । इन प्रयासों से और परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी की कृपा से हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होने ही वाली है, इसके प्रति हम आश्वस्त हैं ।
हिन्दू राष्ट्र के कार्य में मैं योगदान दूंगा ! – शशिकांत चोपडे, शिवसेना पार्षद एवं स्थाई समिति सदस्य, अकोला
‘हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’ इस विषय को समझ लेकर हिन्दुओं का प्रभावशाली संगठन करने के कार्य में मैं भी अपना योगदान दूंगा, साथ ही युवकों के लिए एक कार्यशाला का भी आयोजन करूंगा ।
बुलढाणा
हिन्दुओं के साथ हो रहे आघातों को रोकने के लिए हिन्दू राष्ट्र स्थापना ही एकमात्र विकल्प है ! – अधिवक्ता सुधाकर आपटे, खामगांव
खामगांव के अधिवक्ता सर्वश्री उदय आपटे, तरुण मेहता एवं राहुल सोहनी ने हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था का विषय सुनने पर उस माध्यम से देश में खडी हो रही समानांतर अर्थव्यवस्था का संगठितरूप से विरोध करने की बात कही ।
मलकापुर (बुलढाणा) के भाजपा के पूर्व विधायक श्री. चैनसुख संचेती ने हिन्दू जनजागृति समिति का समाजसहायता, राष्ट्ररक्षा एवं धर्मजागृति का कार्य समझ लिया और राष्ट्रकार्य करते समय उन्हें स्वयं को प्राप्त अनुभव की बताए ।
नांदुरा (बुलढाणा) के कुछ धर्मप्रेमियों ने हिन्दू धर्म पर हो रहे आघातों और उसके लिए संगठितरूप से करने आवश्यक प्रयास यह विषय सुन लिया और अपनी शंकाओं का समाधान करवा लिया ।
कई हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि श्री. सुनील घनवट के यहां आने से कार्य को नई दिशा मिली है । इस अवसर पर सभी को सनातन पंचांग २०२२ भेंट किया गया ।
धुले
भविष्य में हिन्दूसंगठन का कार्य करना होगा ! – संजय शर्मा, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान, धुले जिला विभागप्रमुख
धुले में गोरक्षा का कार्य प्रभावशाली पद्धति से चल रहा है । यहां धर्मांधों द्वारा बडी मात्रा में तस्करी हो रही है । भविष्य में विविध माध्यमों से प्रभावशाली पद्धति से हिन्दूसंगठन का कार्य करना होगा ।
लव जिहाद और धर्मांतरण के विरोध में ग्रामीण क्षेत्र के हिन्दुओं को संगठित करने का प्रयास करेंगे ! – राम भदाणे, नगाव एज्युकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष तथा जिला परिषद सदस्य, धुले
लव जिहाद और धर्मांतरण के विषय में जनजागरण करने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में धर्मप्रेमी हिन्दू युवकों को संगठित करने का प्रयास करेंगे । लव जिहाद के विरोध में बडी मात्रा में जनजागरण होना चाहिए । मुझसे जुडे कार्यकर्ताओं को आप प्रभावशाली पद्धति से धर्मकार्य कैसे करना चाहिए, इसका प्रशिक्षण दीजिए ।
हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा किया जा रहा कार्य आज के समय में अत्यंत आवश्यक ! – राजीव कृष्णजी झा, भागवतकार, श्यामसुंदर गोशाला, नकाने, धुले
हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा किया जा रहा कार्य आज के समय में अत्यंत आवश्यक है और आप सभी का त्याग बहुत बडा है । हम भागवत कथाओं के माध्यम से लव जिहाद, साथ ही राष्ट्र एवं धर्म पर हो रहे आघातों के विषय में जनजागरण करेंगे । (झा ने आस्थापूर्वक समिति का कार्य जान लिया ।
‘हलाल’ के माध्यम से चल रहा आर्थिक जिहाद राष्ट्र के सामने उत्पन्न बडा संकट ! – प्रदीप करपे, महापौर, धुले
हलाल प्रमाणपत्र के माध्यम से चल रहा आर्थिक जिहाद एक गंभीर विषय है तथा वह राष्ट्र के सामने का बडा संकट है । इसके संदर्भ में बडी मात्रा में जनजागरण होना अत्यंत आवश्यक है । हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था के विरुद्ध की लडाई में हम व्यापारियों और पार्षदों को क्रियाशील बनाने के लिए बैठक का आयोजन करेंगे ।
हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा अविरत चल रहा धर्मकार्य प्रशंसनीय ! – जी.बी. मोदी, सनदी लेखापाल, धुले
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से अविरत चलाया जा रहा धर्मकार्य प्रशंसनीय है । मैं राष्ट्रप्रेमी एवं धर्मप्रेमी व्यावसायियों को इस कार्य से जोडने का प्रयास करूंगा ।
आर्थिक जिहाद ‘हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था’ के विषय में जनजागरण करने हेतु धुले के सभी व्यापारियों और पार्षदों से बहुत शीघ्र बैठक करेंगे ! – अनुप अगरवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष, धुले
इस अवसर पर सभी को सनातन पंचांग २०२२ भेंट किया गया ।