मुंबई : मुंबई में २२ दिसंबर से राज्य विधानसभा के शीतकालीन अधिवेशन का आरंभ हुआ है । अधिवेशन काल में विधानसभा के दोनों सदनों में महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होती है । इस उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिति की भूमिका और जिन विषयों की मांग की गई है, ऐसे विविध विषयों के ज्ञापन हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवटसहित श्री. सागर चोपदार और श्री. बळवंत पाठक ने विधायकों को प्रस्तुत किए । इसमें पारोळा (जनपद जळगांव) के किले की दुःस्थिति, विशालगढ किले पर किए गए अतिक्रमणों, राजापुर के जर्जर बने पुल का नवीनीकरण, रत्नागिरी स्थित लोकमान्य तिलकजी के घर की दुःस्थिति और अन्य विषय अंतर्भूत हैं । इस अवसर पर सभी विधायकों को सनातन पंचांग २०२२ भेंट किया गया । इस संपर्क अभियान में जिन विधायकों से संपर्क किया गया, उन विधायकों ने समिति के ज्ञापन का सकारात्मक प्रत्युत्तर किया । उस विषय में यहां संक्षिप्त विवरण दे रहे हैं …
पारोळा (जनपद जळगांव) के किले के संदर्भ में वहां के जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे – विधायक चिमणराव पाटिल, शिवसेना
शिवसेना विधायक चिमणराव पाटिल को पुरातत्व विभाग और जिला प्रशासन की उपेक्षा के कारण पारोळा (जनपद जळगांव) के भूमिगत किले की हुई दुःस्थिति के विषय में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । उस समय विधायक पाटिल ने किले के संदर्भ में जिलाधिकारी और संबंधित विभाग के अधिकारियों से शीघ्र ही बैठक करने का आश्वासन दिया, साथ ही ‘हलाल जिहाद’ की समस्या के विषय में प्रधानमंत्री को पत्र भेजने की बात कही ।
लोकमान्य तिलकजी के जन्मस्थान के संवर्धन के लिए धनराशि पारित ! – उदय सामंत, उच्च एवं तंत्र शिक्षा मंत्री, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के उच्च एवं तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत को समिति की ओर से राजापुर के जर्जर पुल के नवीनीकरण और लोकमान्य तिलकजी के रत्नागिरी स्थित जन्मस्थान की दुःस्थिति के विषय में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस समय मंत्री उदय सामंत ने लोकमान्य तिलकजी के जन्मस्थान के संवर्धन के लिए धनराशि पारित किए जाने की जानकारी दी ।
राजापुर के पुल के नवीनीकरण की प्रक्रिया के लिए प्रयास करेंगे ! – विधायक राजन साळवी, शिवसेना
शिवसेना विधायक राजन साळवी को सागरीय महामार्ग पर स्थित दांडे-अणसुरे के जर्जर पुल का तत्काल नवीनीकरण करने और रत्नागिरी स्थित लोकमान्य तिलकजी के जन्मस्थान के संवर्धन की मांग करनेवाला ज्ञापन प्रस्तुत किया कगया । तब विधायक साळवी ने राजापुर के पुल के संदर्भ में आगे की प्रक्रिया चलाने के संदर्भ में प्रयास करने का आश्वासन दिया ।
‘हलाल जिहाद’ की समस्या के लिए प्रयास करूंगा ! – नामदेव ससाणे, विधायक, भाजपा
यवतमाळ के भाजपा विधायक नामदेव ससाणे को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से विशालगढ किले पर किए गए अतिक्रमणों के संदर्भ में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, साथ ही भारत में समानांतर अर्थव्यवस्था खडी करनेवाली हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था को रद्द किए जाने के संबंध में चर्चा की गई । उस पर उन्होंने इस संबंध में ज्ञापन की मांग कर उसके लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया ।
विशालगढ किले पर किए गए अतिक्रमणों के संदर्भ में ध्यान दूंगा ! – एकनाथ शिंदे, नगरविकास मंत्री
नगरविकास मंत्री एकनाथ शिठदे को ‘विशालगढ किले पर किए गए अतिक्रमणों के संदर्भ में ज्ञापन प्रस्तुत करने पर उन्होंने तुरंत ही कोल्हापुर के जिलाधिकारी से संपर्क किया, साथ ही उन्होंने वहां चल रहे अवैध निर्माणकार्याें और अन्य समस्याओं के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली और इस संदर्भ में ध्यान देने का आश्वासन दिया ।
शिवसेना विधायक प्रकाश आबिटकर को ज्ञापन प्रस्तुत करने पर उनसे मिला सकारात्मक प्रत्युत्तर !
शिवसेना के विधायक प्रकाश आबिटकर को विशालगढ किले पर किए गए अतिक्रमणों के संदर्भ में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । उस पर उन्होंने कहा कि यह विषय हमारे जनपद से संबंधित और छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके किलों से संबंधित अस्मिता का विषय है । मैं इस विषय में ध्यान दूंगा । इस समय समिति के सुनील घनवट और बळवंत पाठक उपस्थित थे ।
हलाल प्रमाणपत्र के विषय में केंद्र सरकार को ध्यान देना चाहिए ! – महेश लांडगे, विधायक, भाजपा
विशालगढ किले पर किए गए अतिक्रमणों के संदर्भ में भाजपा विधायक महेश लांडगे को भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था का विषय सुनकर उन्होंने इस विषय को गंभीर माना और उसे रोकने हेतु केंद्र सरकार को ध्यान देना चाहिए, ऐसा उन्होंने कहा । इस अवसर पर उन्हें सनातन पंचांग २०२२ भेंट किया गया ।
अध्यात्म, धर्म एवं राष्ट्ररक्षा से संबंधित ग्रंथों के प्रसार के लिए सहयोग करेंगे ! – प्रकाश फातर्पेकर, विधायक, शिवसेना
शिवसेना विधशयक प्रकाश फातर्पेकर को अध्यात्म, धर्म एवं राष्ट्ररक्षा के विषय पर आधारित ग्रंथ दिखाए गए । तब विधायक श्री. फातर्पेकर ने इन ग्रंथों को ग्रंथालयों में रखने हेतु क्या किया जा सकता है, इसका अध्ययन कर सहयोग करने का आश्वासन दिया ।
हिन्दू जनजागृति समिति के ज्ञापन में अंतर्भूत सूत्रों को अधिवेशन की चर्चा में उपस्थित करूंगा ! – राजेश टोपे, सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणमंत्री राजेश टोपे को ‘क्लिनिकल एस्टैबलिशमेंट एक्ट २०१०’ के संदर्भ में ज्ञापन प्रस्तुत किया । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठन सुनील घनवट ने निजी चिकित्सालयों से रोगियों की हो रही लूट की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया । उस पर मंत्री राजेश टोपे ने समिति के ज्ञापन में अंतर्भूत सूत्रों को विधानसभा के चर्चा के समय उपस्थित करने का आश्वासन दिया । इस समय श्री. राजेश टोपे को सनातन पंचांग २०२२ भेंट किया गया ।
विशालगढ किले की समस्याओं के संदर्भ में ध्यान दूंगा ! – अनिल बाबर, विधायक, शिवसेना
शिवसेना विधायक अनिल बाबर से समिति के सुनील घनवट, सागर चोपदार और बलवंत पाठक ने भेंट की । उसमें उन्हें विशालगढ किले पर किए गए अतिक्रमणों और विजयदुर्ग किले की दु!स्थिति के विषय में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विशालगढ किले पर किए गए अवैध निर्माणकार्य, किलों और मंदिरों की दुःस्थिति ये सभी विषय गंभीर हैं । उनका समाधान करने का मैं प्रयास करूंगा । उन्हें सनातन पंचांग २०२२ भेंट किया गया ।
हिन्दू जनजागृति समिति धर्म का कार्य कर रही है ! – शिवसेना सांसद हेमंत पाटिल
शिवसेना के सांसद हेमंत पाटिल ने हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था का विषय सुनकर उस विषय में लोकसभा में विषय रखने की सिद्धता दिखाई । जिम जिहाद के माध्यम से अब एक नया संकट सामने खडा है और वह गांव-गांवतक पहुंच गया है । व्यायाम का प्रशिक्षण देते समय पुरुषों को प्रशिक्षण देने के लिए पुरुष और महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए महिला ही होनी चाहिए । आपका कार्य संस्कारक्षम पीढी का निर्माण करनेवाला कार्य है । आप इसे चालू रखिए; क्योंकि यह धर्म का कार्य है ।
रेवदंडा-नागोठणे पुल की दुःस्थिति के विषय में कार्यवाही करेंगे !- भाजपा के विधायक प्रशांत ठाकूर, पनवेल
भाजपा विधायक प्रशांत ठाकूर को रेवदंडा-नागोठणे पुल की दुःस्थिति के विषय में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । ज्ञापन में अंतर्भूत सूत्रों पर सुनील घनवट और सागर चोपदार ने उनके साथ चर्चा की । तब विधायक श्री. ठाकूर ने ज्ञापन का अध्ययन कर उस पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।