Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्यों के संगठक सुनील घनवट द्वारा ठाणे जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ की गई भेंट का वृत्तांत !

ठाणे : हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्यों के संगठक श्री. सुनील घनवट ने हाल ही में ठाणे जनपद के विधायकों और जनप्रतिनिधियों से भेंट की और उन्हें राष्ट्र-धर्म पर हो रहे आघातों के विषय में अवगत कराया । इस संदर्भ में उनसे प्राप्त प्रत्युत्तरों का वृत्तांत यहां संक्षेप में दे रहे हैं ।

ईशनिंदाविरोधी कानून बनाने के लिए सरकार से मांग करेंगे ! – शिवसेना विधायक डॉ. बालाजी किणीकर, अंबरनाथ

अंबरनाथ के शिवसेना विधायक डॉ. बालाजी किणीकर से चर्चा करते हुए सुनील घनवट और समिति का शिष्टमंडल

देवी-देवताओं और हिन्दू धर्म का उपहास और अनादर करने की घटनाएं प्रतिदिन बढ रही हैं । इन आघातों को रोकने हेतु ईशनिंदाविरोधी कानून बनाया जाना चाहिए । इसके लिए मैं सरकार से मांग करनेवाला हूं, ऐसा प्रतिपादन अंबरनाथ के शिवसेना विधायक डॉ. बालाजी किणीकर ने किया । विशालगढ किले पर किए गए अतिक्रमणों का विषय सुनने पर उन्होंने इस संदर्भ में उचित कार्यवाही होनी चाहिए और हिन्दू संस्कृति का महत्त्व प्रत्येक हिन्दूतक पहुंचना चाहिए, यह भी उन्होंने स्पष्ट किया । उन्हें सनातन पंचांग २०२२ भेंट किया गया । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्यों के संगठक सुनील घनवटसहित समिति के श्री. सुनील कदम, श्री. वीरेश अहिर एवं अधिवक्ता (श्रीमती) किशोरी कुलकर्णी आदि उपस्थित थे ।

आदिवासी बस्तियों में धर्मजागृति का कार्य करना आवश्यक ! – भाजपा विधायक किसन कथोरे, मुरबाड

मुरबाड विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक किसन कथोरे को सनातन पंचांग २०२२ भेंट करते हुए सुनील घनवट एवं सुनील कदम

श्री. सुनील घनवट ने मुरबाड विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक किसन कथोरे से भेंट की, तबन कथोरे ने यह मत व्यक्त करते हुए कहा कि आदिवासी बस्तियों में हिन्दू धर्म के विषय में जनजागरण करना आवश्यक है । इस अवसर पर उन्हें सनातन पंचांग २०२२ भेंट किया गया ।

धर्मजागृति के लिए संगठितरूप से कार्य करेंगे ! – हरेश पष्टे, पूर्व पार्षद तथा जिजाऊ ब्रिगेड बदलापुर क्षेत्र के अध्यक्ष

पूर्व पार्षद हरेश पाष्टे को सनातन पंचांग भेंट करते हुए श्री. सुनील घनवट और अन्य धर्मप्रेमी कार्यकर्ता

शिवसेना के पूर्व पार्षद तथा जिजाऊ ब्रिगेड के बदलापुर क्षेत्र के अध्यक्ष हरेश पष्टे ने कहा कि हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था और गढ-किलों पर होनेवाले अतिक्रमणों के संदर्भ में जागृति लाना आवश्यक है । हम सभी धर्मजागृति के कार्य में इसके आगे भी संगठितरूप से कार्य करेंगे । इस समय वहां उपस्थित ६ धर्मप्रेमियों ने भी विषय समझ लिया ।

‘हलाल प्रमाणपत्र’ व्यवस्था का विषय गंभीर है ! – राजेश मोरे, सदन के पूर्व नेता तथा पूर्व वरिष्ठ पार्षद, कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका

हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था और गढ-किलों पर हो रहे अतिक्रमण ये दोनों भी विषय बहुत गंभीर हैं । इस विषय में समाज में जागृति लानी चाहिए । हलाल के विषय में हम व्यापारियों के साथ बैठक कर जागृति करेंगे ।

‘हलाल प्रमाणपत्र’ के विषय में व्यापारियों से बैठक करेंगे ! – संजय मोरे, भाजप मंडल अ ध्यक्ष, कल्याण (पूर्व)

भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय मोरे को सनातन पंचांग भेंट करते हुए श्री. सुनील घनवट

हिन्दुओं पर हो रहे आघात चिंता का विषय है; इसलिए हिन्दुओं का संगठन होना आवश्यक है । हलाल प्रमाणपत्र का विषय प्रत्येक व्यापारीतक पहुंचने के लिए हम उनके साथ बैठक करेंगे । इस अवसर पर श्री. मोरे को सनातन पंचांग भेंट किया गया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *