Menu Close

कारवां पत्रिका ने योगी आदित्यनाथ के शासनकाल को बताया ‘आदित्यनाथ का आतंक का राज्य’ और लिखा ’हिंसा का पुजारी’

हिन्दू विरोधी पत्रिका कारवां ने फिर अपना असली चेहरा दिखाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है और एक ऐसे नैरेटिव की स्थापना करने का कुप्रयास किया है, जिसे हिन्दू विरोधी मीडिया बार बार कर रहा है। जैसा हमने कल ही देखा था कि, इंडियन एक्सप्रेस के एक सहज विज्ञापन को मुस्लिम विरोधी बता दिया गया था।

अब हिन्दूविरोधी कारवां पत्रिका ने ‘आदित्यनाथ के आतंक के शासन’ नाम से एक और हिंदूफोबिक लेख अपलोड किया है और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘हिंसा के पुजारी’ के रूप में संदर्भित किया है। कई धर्मनिष्ठ हिंदुओं और राष्ट्रवादियों ने कारवां पत्रिका का विरोध करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और ‘कारवां’ भारत में ट्विटर पर शीर्ष 15 राष्ट्रीय ट्रेंड में से एक बन गया।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

यह भी पढें – हिन्दुओं, ब्राह्मणों, प्राचीन इतिहास की घृणा से सनी हैं ‘विश्व बुक्स’ की किताबें

इस लेख को लेकर वकील युक्ति राठी ने एक शिकायद भी दर्ज कराई है :

प्रदीप भंडारी ने लिखा है कि जितनी मदद ऐसी मैगजीन करती हैं भाजपा की उतनी कोई नहीं कर सकता।। 2002 दंगों  के बाद ऐसी ही पदवी PM नरेंद्र मोदी को भी दी गई थी। सब जानते हैं उसके बाद क्या हुआ।

पश्चिम बंगाल और केरल में भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के कैडर की हत्या की जाती रही, परन्तु कारवां शांत रही, इसी बात पर एक यूजर ने लिखा कि,

यह भी पढें : पुस्तकों द्वारा हिन्दूविरोधी लेखन प्रकाशित कर देश में फैलाया जा रहा है बौद्धिक आतंकवाद 

 

स्राेत : हिन्दू पोस्ट

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *