Menu Close

मध्य प्रदेश : नए साल की पार्टी में 400 आदिवासियों को बुलाकर धर्मांतरण करने का प्रयास, ईसाई दंपति पर आरोप

मध्य प्रदेश में धर्मांतरण की बढती घटनाओं को देखते हुए राज्य में धर्मांतरण विरोधी कानून को सक्ती से लागू करना चाहिए, ताकि ऐसे मिशनरियों पर लगाम लग सकें ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

इंदौर में नए साल की दावत के बहाने आदिवासियों के धर्मांतरण की कोशिश (फोटो साभार: दैनिक भास्कर)

मध्य प्रदेश स्थित इंदौर के एक ईसाई दंपति पर आरोप लगा है कि, उसने 400 से भी अधिक लोगों के धर्मांतरण का प्रयास किया। ये घटना तेजाजी नगर की बताई जा रही है। आरोप है कि नया साल 2022 की रात न्यू ईयर पार्टी के नाम पर उक्त दंपति ने 400 आदिवासियों को जुटाया था। लेकिन, ‘हिन्दू जागरण मंच’ के कार्यकर्ताओं को इसकी भनक लग गई और उन्होंने मौके पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के पहुंचने पर ईसाई दंपति वहां से भाग निकले।

‘दैनिक भास्कर’ की खबर के अनुसार, पुलिस ने उक्त ईसाई दंपति के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। हालांकि, अपनी सफाई में आरोपितों का कहना है कि, वो दावत देकर गरीबों को भोजन करा रहे थे। TI आरडी कान्वा ने जानकारी दी है कि, जहां पुरुष का नाम मनीष है, वहीं उसकी पत्नी का नाम मनीषा है। ये दोनों अम्बामुलिया के रहने वाले हैं। उक्त घटना सनावदिया गांव में स्थित पैरामेडिकल कॉलेज की है, जहां आदिवासियों को भोजन और प्रार्थना के नाम पर जमा किया गया था।

‘हिन्दू जागरण मंच’ ने ही पुलिस को इसकी सूचना देकर बुलाया था। जब तक पुलिस वहां पर पहुंची, तब तक वो लोग वहां से भाग चुके थे। वहां जुटी भीड भी तब तक वहां से निकल चुकी थी। आरोपित मनीष के बारे में पता चला है कि, वो एक NGO का संचालन करता है। उसने हिन्दू कार्यकर्ताओं को बताया कि आदिवासियों को खाना खिलाने के लिए बुलाया गया है। लेकिन, हिन्दू कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इसके साथ-साथ उसे प्रार्थना के लिए भी बुलाया गया था।

हालांकि, पुलिस का कहना है कि नए साल की पार्टी के नाम पर आदिवासियों को एक बडे ग्राउंड में इकट्ठा करने के पीछे ईसाई दंपति की क्या मंशा थी, ये अभी अस्पष्ट है। एक जगह 400 लोगों को जुटाना कोरोना दिशानिर्देशों का उल्लंघन भी करार दिया जा रहा है। मनीष और उसकी पत्नी की तलाश जारी है। पूछताछ के बाद ही उनका उद्देश्य साफ़ हो पाएगा, ऐसा पुलिस का कहना है। दंपति पर आरोप है कि पिछले कुछ समय से वो लगातार धर्मांतरण का दबाव बनाने में सक्रिय थे। फिलहाल जांच जारी है।

स्रोत : Opindia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *