Menu Close

9 जनवरी के दिन ‘वीर सावरकर – दी मैन हू कुड हैव प्रिवेंटेड पार्टिशन’ इस पुस्तक का गोवा में लोकार्पण !

भारतीय इतिहास में वीर सावरकर एवं उनका भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष में सहभाग विस्मृत नहीं हो सकता । अंडमान की कालकोठरी में छल-यातनाएं सहन कर मातृभूमि के लिए कार्य करनेवाले वीर सावरकरजी के भाग्य में मात्र उपहास ही आया । आज भी झूठी जानकारी के आधार पर दुष्प्रचार कर उन्हें बदनाम करने का प्रयत्न किया जाता है । इसे रोकने के लिए उसे ऐतिहासिक प्रमाणों सहित उत्तर देना आवश्यक था तथा राजनीतिक मतभेद दूर कर सावरकरजी को प्राप्त दूरदृष्टि का लाभ उठाया होता, तो भारत का विभाजन भी टल सकता था । इस दृष्टि से शोध कर केंद्रीय जानकारी आयुक्त एवं विख्यात लेखक श्री. उदय माहुरकर और सहलेखक चिरायू पंडित ने ऐतिहासिक प्रमाणों सहित सावरकरजी के जीवन पर नया प्रकाश डालनेवाला पुस्तक ‘वीर सावरकर – दी मैन हू कुड हैव प्रिवेंटेड पार्टिशन’ लिखा है । इस पुस्तक का गोवा का लोकार्पण समारोह रविवारी, 9 जनवरी 2022 के दिन होगा, ऐसी जानकारी हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे जी ने पणजी में एक पत्रकार परिषद में दी ।  इस पत्रकार परिषदको ‘स्वराज्य संघटन’ के  अध्यक्ष श्री. प्रशांत वाळक, म्हापसा, गोवा एवं  हिंदु जनजागृती समिती के श्री. गोविंद चोडणकर यह भी उपस्थित थे ।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे, बाएं से श्री. गोविंद चोडणकर और श्री. प्रशांत वालके, स्वराज्य गोमांतक संघटना

इस लोकार्पण समारोह को लेखक एवं केंद्रीय जानकारी आयुक्त श्री. उदय माहुरकर, तपोभूमी कुंडई के प.पू. ब्रह्मेशानंद स्वामी, मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई के स्वा. सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के अध्यक्ष श्री. प्रवीण दीक्षित (निवृत्त पुलिस महासंचालक, महाराष्ट्र) तथा हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे उपस्थित रहेंगे ।

गोमंतक के सावरकरप्रेमी एवं राष्ट्रभक्त नागरिक इस पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम को अवश्य उपस्थित रहें, ऐसी नम्र विनती है ।

नम्र सूचना – कार्यक्रम स्थल पर कोविड संदर्भ में सरकार ने घोषित किए सावधानी के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य है ।

कार्यक्रम का स्थल : गोवा विद्यापीठ, ‘केमिकल साइन्स’ सभागृह, तालिगांव, गोवा.
दिनांक : रविवार, 9 जनवरी 2022
वेळ : दोपहर 4.30 बजे

इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण

Youtube – Youtube.com/HinduJagruti

Twitter – twitter.com/HinduJagrutiOrg

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *