हिन्दुओं ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस स्टेशन घेरा
केंद्र सरकार को इसपर ठोस नीति अपनाकर पाकिस्तान में नरकयातनाएं भुगत रहे अल्पसंख्यक हिन्दुओं को न्याय दिलवाना चाहिए, यह अपेक्षा ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के अनाज मंडी में 44 वर्षीय हिंदू व्यवसायी सुनील कुमार की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। न्यूज एजेंसी ANI ने इसकी जानकारी दी है। गोलीबारी के बाद से शहर के व्यापारियों में दहशत है। जिसके बाद शहर को बंद करवा दिया गया है पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस नृशंस हत्या के तुरंत बाद 2 जनवरी को हिंदू एक स्थानीय पुलिस स्टेशन के बाहर धरना देने के लिए जमा हुए। विरोध-प्रदर्शन के दौरान हिंदू व्यापारी के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मां की गई। इस घटना के कारण शहर में बंद की घोषणा कर दी गई है।
Innocent #Hindu trader Sunil Kumar was killed in Pir Jo Goth, Sindh. The insecurity has reached at its peak for minorities in Sindh. Immediate arrest of the murderer should be done.#StopTargetingSindhiMinority @zamirghumro @SindhiBalochF @sohailabro81 pic.twitter.com/Gixmz4QPYg
— THE SINDHI NARRATIVE (@TSNARRATIVES) January 5, 2022
हाल के वर्षों में पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों के खिलाफ हिंसा में काफी वृद्धि देखी गई है। इस तरह की कई घटनाएँ नियमित तौर पर देखने को मिली है, जैसे- महिलाओं के साथ बलात्कार और अपहरण के लिए हिंदुओं के घरों में तोड़फोड़ करना। ऐसा खासकर हिंदू, ईसाई और सिख समुदाय से संबंध रखने वाली महिलाओं के साथ होता है। इसके अलावा मंदिर में तोड-फोड करना, उसे हानि पहुँचाना पाकिस्तान की आम घटना बन चुकी है। कई ऐसे अवसर आए, जब अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने में विफल रहने की वजह से पाक को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आलोचना का शिकार होना पडा है, लेकिन इसके बावजूद इमरान खान सरकार ने देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
स्रोत : Opindia