Menu Close

कानपुर : ईसाई धर्म अपनाने के बाद अब २ बहूओं का धर्मांतरण करना चाहती है सांस, पूजास्थल भी तोड दिया

तीनों ननद ने भी अपना लिया है ईसाई धर्म, मिलकर कर रहे है प्रताडित

ईसाई धर्म अपनाने के लिए दिया 40 हजार रुपये का लालच – बहूओं का आरोप

  • ईसाई बने हिन्दुओं के मन में हिन्दुद्वेष कैसे बोया जाता है, यह इससे ध्यान में आता है !
  • ऐसी घटनाएं रोकने के लिए अब धर्मांतरण प्रतिबंध कानून को संपूर्ण देश में लागू करना चाहिए ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

कानपुर के काकादेव के राजापुरवा में दो बहुओं ने सास पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगा शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर से मदद की गुहार लगाई। दोनों बहुएं अपने पतियों के साथ उनके कार्यालय पहुंचीं और आपबीती सुनाकर धर्मांतरण न करने की इच्छा जाहिर की।

इस पर उन्होंने एसीपी स्वरूपनगर व काकादेव थाना प्रभारी को फोन कर मामले में तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। मोना पत्नी शिवकुमार व देवरानी पूजा पत्नी सचिन ने पूनम कपूर को बताया कि उनकी सास कमला देवी ने दिसंबर 2020 में ईसाई धर्म अपना लिया था। फिर तीनों बेटियों रेखा, पूजा व ज्योति का धर्म परिवर्तित करा दिया।

आरोप है कि सास व तीनों ननद मिलकर दोनों दंपतियों का धर्म परिवर्तन कराना चाहती हैं। ईसाई धर्म अपनाने पर 40 हजार रुपये का प्रलोभन भी दिया। इनकार करने पर सास व ननदें प्रताड़ित करती हैं।

घर पर पूजा नहीं करने देतीं। पुश्तैनी पूजा स्थल भी तोड़ दिया। राज्य महिला आयोग की सदस्य ने एसीपी स्वरूपनगर व्रजनारायण सिंह व इंस्पेक्टर काकादेव आरके गुप्ता को फोन पर मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने के आदेश दिए। वहीं कमला देवी के एक दामाद रेखा के पति ने भी सास पर जबरन धर्मांतरण का आरोप लगा प्रार्थना पत्र दिया।

स्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *