धर्मांधों के प्रेमजाल में फंसनेवाली लडकियों, क्या आप भी अपना परिवार को खोना चाहते है ? यदि नहीं तो अभी सतर्क हो जाए और लव जिहाद के विषय में जागृति करें ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
पंजाब के लुधियाना से एक दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक धर्मांध शख्स ने अपनी प्रेमिका के 65 वर्षीय वृद्ध पिता की संपत्ति को हडपने के लिए कुल्हाडी मारकर उसकी हत्या कर दी। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान 38 वर्षीय अशरफ अली के रूप में हुई है और वह मलेरकोटला में फोटो स्टूडियो चलाता है। उसने बुजुर्ग शिंदर सिंह का घर हथियाने के लिए उसकी हत्या की थी।
जानकारी के अनुसार, लुधियाना के देहलो गांव का निवासी शिंदर सिंह वन विभाग में दिहाडी मजदूर करते थे। मलेरकोटला का रहने वाला अशरफ अली उनके घर आया करता था। इसी दौरान अशरफ ने उनकी बेटी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। मृतक की बेटी अपने पति से अलग हो चुकी थी और पिता के साथ ही रहती थी। इसी आन-जान के दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए।
इस रिश्ते की जानकारी जब मृतक वृद्ध को हुई तो उन्होंने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई। पति से अलग हो चुकी थी मृतक की बेटी अशरफ के साथ निकाह करना चाहती थी। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वह उसके साथ अलग घर में रहना चाहती थी, लेकिन आरोपित की नजर उसके परिवार के घर पर थी।
रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि शिंदर के परिवार में चार लोग थे, लेकिन मृतक अपने परिवार में अकेले पुरुष थे। आरोपित अशरफ ने सोचा कि यदि उन्हें वह रास्ते से हटा देगा तो इस परिवार की संपत्ति पर उसका आसानी से कब्जा हो जाएगा।
मृतक बुजुर्ग 23 दिसंबर को बुटाहारी नहर के किनारे पेडों की पेंटिंग करने के लिए घर से निकला था, तभी अशरफ मौके पर पहुंचा और उसके साथ शराब पीने लगा। बाद में अशरफ ने वृद्ध पर कुल्हाडी से हमला कर दिया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अगले दिन लोगों को नहर के पास एक बुजुर्ग का शव मिला। पहचान करने के बाद आरोपित ने मृतक की बेटियों के साथ मिलकर उसका अंतिम संस्कार किया, ताकि किसी को भी उस पर शक ना हो। हालांकि, बाद में वह घबराकर वहां से भाग गया। इस पर लोगों को शक हुआ और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
स्रोत : Opindia